केंद्र सरकार देश में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में रोज नईं घोषणाएं कर रही है। गुरुवार को वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए ऐलान किया कि डिजिटल लेन-देन पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पेट्रोल पंपों में तेल भराने के बाद, डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर 0.75 की छूट दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे में मासिक सीजन पास, लोकल ट्रेन पास के लिए डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर 0.5 प्रतिशत की छूट होगी। यह छूट 1 जनवरी 2017 से लागू होगी, जिसकी शुरुआत मुंबई क उप-नगरीय रेलवे से की जाएगी। रेलवे की अन्‍य सुविधाओं जैसे रिटायरिंग रूम, कैटरिंंग इत्‍यादि का पेमेंट डिजिटल तरीके से करने पर 5 प्रतिशत का डिस्‍काउंट मिलेगा। जेटली ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर डिजिटल तरीके से टोल चुकाने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।

जिन किसानों के पास किसान क्र‍ेडिट कार्ड है, उन्‍हें नाबार्ड Rupay कार्ड मुहैया कराएगा। ग्रामीण एरिया में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख गांवों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 10 हजार से ज्‍यादा आबादी वाली जगह पर मुफ्त में पीओएस मशीनें सरकार मुहैया कराएगी। सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर जनरल इंश्योरेंस पर 10%,लाइफ इंश्योरेंस पर 8% की छूट का ऐलान भी वित्‍तमंत्री ने किया।

गुरुवार को सरकार ने संसद में ऐलान किया था कि क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से 2,000 रुपए तक के भुगतान पर कोई सर्विस टैक्‍स नहीं लिया जाएगा। सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोटों की रेलवे, बसों और मेट्रो में स्‍वीकार्यता को भी 10 दिसंबर से खत्‍म करने का फैसला किया है।

Live Updates
17:51 (IST) 8 Dec 2016
राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर डिजिटल तरीके से टोल चुकाने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।
17:48 (IST) 8 Dec 2016
सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर जनरल इंश्योरेंस पर 10%,लाइफ इंश्योरेंस पर 8% की छूटः वित्त मंत्री
17:47 (IST) 8 Dec 2016
पेट्रोल पंपों पर डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट।
17:46 (IST) 8 Dec 2016
सेंट्रल गवर्नमेंट के विभागों को कैशलेस ट्राजेक्‍शंस करने के निर्देश दिए गए हैं।
17:46 (IST) 8 Dec 2016
10 हजार से ज्‍यादा आबादी वाली जगह पर मुफ्त में पीओएस मशीनें दी जाएंगी।
17:44 (IST) 8 Dec 2016
ऑनलाइन रेलवे टिकट पर 10 लाख रुपए का बीमा मिलेगा।
17:44 (IST) 8 Dec 2016
एमएसटी, सीजनल टिकट के भुगतान पर 0.5 फीसदी की छूट मिलेगी। : अरुण जेटली
17:43 (IST) 8 Dec 2016
किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड मुहैया कराएगी सरकार
17:42 (IST) 8 Dec 2016
अब पेट्रोल पंप पर खरीदारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। : वित्‍तमंत्री