विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा (UNGA) को संबोधित करने वाली हैं। न्यू यार्क में अपने भाषण के दौरान वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण का जवाब दे सकती हैं। UNGA पर भारत के फोकस को रेखांकित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र में नई दिल्ली के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत समेत पूरी दुनिया के लिए आतंकवाद चिंता का प्रमुख विषय है। उन्होंने वर्तमान UNGA सत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पुर्नगठन, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और शांति स्थापना को अन्य प्राथमिकताओं में रखा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी कहा कि ‘आतंकवाद पर निश्चित ही भारत से उम्मीद की जानी चाहिए कि वह इसपर नजर बनाए रखेगा। आज अंर्तराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद ही है।’ इससे पहले कश्मीर पर शरीफ की उलटबांसियों पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के परमानेंट मिशन की फर्स्ट सेक्रेट्री ईनम गंभीर ने करारा पलटवार किया था। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आतंक को शरण देने वाला देश है और उसकी वजह से भारत और बाकी पड़ोसी देशों को भी परेशानी होती है। अब बात हमारे क्षेत्र में भी बाहर होती जा रही है।’ गंभीर ने अपने भाषण में 9/11 का भी जिक्र किया। जिसका बदला लेने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान के अबोटाबाद में घुसना पड़ा था।’
गंभीर ने नवाज शरीफ की स्पीच को ‘पाखंडी उपदेश’ भी कहा था। गंभीर ने कहा, ‘पाकिस्तान की तरफ से अगस्त में ही यहां पाखंडी उपदेश दिए गए थे। लेकिन उसके बाद भी कश्मीर के उरी में हमला हुआ। जिसमें हमारे 18 जवानों की जान चली गई। यह आतंकी हमला सिर्फ उन हमलों की एक कड़ी भर है जो पाकिस्तान काफी वक्त से करता आया है। हमारे पड़ोसी देश में आतंक की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसका इस्तेमाल हमारे देश पर हमले करने के लिए किया जाता है।’ इससे पहले नवाज शरीफ ने बुधवार को यूएन में भाषण दिया था। नवाज ने कहा था कि वह भारत से बातचीत करना चाहते हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने हिजबुल कमांडर बुरहान वाणी को कश्मीर के लिए आवाज उठाने वाला विद्रोही भी कहा था। साथ ही शरीफ ने कहा था कि वह कश्मीर के लोगों को फुल सपोर्ट करते रहेंगे। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र की अाम सभा को संबोधित करने वाले थे। माना जा रहा है कि अपने विदेश दौरे पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे लगातार सवालों के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी जगह सुषमा को भेजने का फैसला किया है।
UNGA में सुषमा के संबोधन की Live Updates: