चक्रवात ‘वरदा’ की वजह से आए तूफान के कारण तमिलनाडु में दो लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में कई पेड़ उखड़ गए हैं। दोनों राज्यों के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश हो रही है। बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया है। तूफान के कारण पूरे चेन्नई में बिजली भी गुल है। चेन्नई महानगर पालिका ने नागरिकों को पेड़ों के नीचे कार न पार्क करने की हिदायत दी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार वरदा की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है लेकिन अभी भी ये ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। मौसम विभाग ने पहले इसे ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में रखा था। ‘बहुत गंभीर’ चक्रवातीय तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 12-130 किमी प्रति घंटा तक होती है। ‘गंभीर’ चक्रवातीय तूफान की रफ्तार 80-110 किमी प्रति घंटा होती है।
वरदा तूफान के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चक्रवात की वजह से आम लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। तमिलनाडु के चार जिलों के स्कूल-कॉलेजों को सोमवार को बंद रखा गया है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने आम लोगों की मदद के लिए फोन हेल्प लाइन और व्हाट्सऐप हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। कॉर्पोरेशन ने आम लोगों के लिए ईमेल हेल्प लाइन भी जारी की है।
हेल्पलाइन नंबर- तमिलनाडु : 044-28593990, आंध्र प्रदेश : 0866-2488000
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का चौबीसों घंटे जारी रहने वाले कंट्रोल रूम नंबर- 044-25619206 / 25619511 / 25384965 / 25383694 / 25367823 / 25387570
व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर- 9445477207, 9445477203, 9445477206, 9445477201, 9445477205
शिकायत करने के लिए ईमेल-
gccdm1@chennaicorporation.gov.in
gccdm2@chennaicorporation.gov.in
gccdm3@chennaicorporation.gov.in
gccdm4@chennaicorporation.gov.in
gccdm5@chennaicorporation.gov.in

