बिहार में 55 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 1,46,93,294 मतदाता 14,139 मतदान केंद्रों पर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य की इन 55 सीटों पर 776 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें से 57 महिलाएं हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान सात जिलों- मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज और सिवान की 55 सीटों पर हो रहा है ।

भाजपा और जद (एकी) दोनों को इस चरण के मतदान से खासी उम्मीदें हैं क्योंकि गत विधानसभा चुनावों में इन दोनों दलों का गठबंधन था और उन्होंने इस चरण में आने वाली अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की थी।

सुरक्षा चाक चौबंद:

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के आधार पर 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा जबकि आठ सीटों पर चार बजे तक होगा। चार सीटों पर मतदान तीन बजे ही खत्म हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि 3043 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की 1163 कंपनियां तैनात की जाएंगी। मतदान के दौरान नदी में गश्त करने के लिए 38 मोटर बोट को सेवा में लगाया जाएगा।