मणिपुर में जारी तनाव के बीच विपक्ष लगतार केंद्र सरकार पर हमले बोल रहा है। अब I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से मणिपुर जाने वाले 20 नेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई है। ये सभी नेता कल और परसों मणिपुर में रहेंगे।

विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह, टीएमसी की सुष्मिता देव, डीएमकी की कनिमोझी कुरुणानिधी, सीपीआई के संदोष कुमार, सीपीआईएम के एए रहीम, राजद के मनोज झा, सपा के जावेद अली खान, जेएएम की महुआ माझी का नाम शामिल है।

इन नेताओं के अलावा विपक्ष की लिस्ट में एनसीपी के पीपी मोहम्मद फैजल, जदयू के अनील प्रसाद हेगड़े, IUML के ईटी मोहम्मद बसीर, RSP के एनके प्रेमचंद्रन, AAP के सुशील गुप्ता, शिवेसना UBT के अरविंद सावंत, VCK के डी रविकुमार और थोल थीरूमावालवन, रालोद के जयंत सिंह और कांग्रेस की फूलो देवी नेतम का नाम भी शामिल हैं।

10 सांसद करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

इससे पहले कांग्रेस के सांसद नसीर हुसैन ने मीडिया को जानकारी दी कि कल इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के पहाड़ी और घाटी के इलाकों में हिंसा प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए रिलीफ कैंपों का दौरा करेगा। उन्होंने कहा कि हम उन्हें ये मैसेज देना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े है और हम देश में शांति की स्थापना के लिए सब कुछ करेंगे। परसों गठबंधन के 10 सासंसद राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।

मणिपुर हिंसा को लेकर लंदन में प्रदर्शन

मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय मूल के लोगों ने गुरुवार को मौन जुलूस निकाला। द वूमन ऑफ नॉर्थ ईस्ट इंडिया सपोर्ट नेटवर्क संगठन से जुड़े पुरुषों और महिलाओं ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। चेहरे पर मास्क लगाए प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी।

कुकी-जो वूमेन्स फोरम ने किया दिल्ली में प्रदर्शन

मणिपुर में हिंसा के विरोध में देश की राजधानी नई दिल्ली में कुकी-जो वूमेन्स फोरम ने जंतर मंतर पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया और मणिपुर के पर्वतीय जिलों पर रहने वाली आदिवासी आबादी के लिए अलग प्रशासन की मांग की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने खास तरह की टी-शर्ट पहन रखी थी जिनपर लिखा था, ”अलग प्रशासन ही एकमात्र समाधान है।”