LIC की बीमा श्री पॉलिसी ग्राहकों को सुरक्षा और बचत एक साथ मुहैया कराने का काम करती है। एलआईसी के मुताबिक, “यह खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिनकी आय काफी ज्यादा है। यह पॉलिसी पॉलिसीधारकों की मृत्यु होने पर परिवार की आर्थिक मदद करने का काम करती है।” पॉलिसी में कहा गया है कि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को समय समय पर भुगतान भी किया जाएगा और पॉलिसी मैच्युरिटी के समय पॉलिसीधारक को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

पॉलिसी के तहत 10 लाख रुपये न्यूनतम बीमा राशि (Basic Sum Assured) है। अधिकतम बीमा राशि पर कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी की अवधि 14, 16, 18 और 20 साल है। पहले 5 सालों के लिए 50 हजार रुपये की बीमा राशि की गांरटी है। प्रीमियम भुगतान अवधि के खत्म होने तक के बाद के सालों के लिए 55 हजार रुपये बीमा राशि की गारंटी है।

इसके लिए बीमाधारक की उम्र न्यूनतम 8 वर्ष (पूरे) होनी चाहिए। 14 साल की पॉलिसी के लिए आयु 55 वर्ष; 16 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 51 वर्ष; 18 वर्ष की पॉलिसी के लिए 48 वर्ष; 20 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए 45 वर्ष होनी चाहिए।

बता दें कि 14 साल की पॉलिसी के तहत 10 और 12 साल पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 30%, 16 साल की पॉलिसी के लिए 12वां और 14वां साल पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 35%, 18 वर्ष की पॉलिसी के लिए 14 और 16 साल पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 40%, 20 साल की पॉलिसी के लिए 16 और 18 साल पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 45% पॉलिसीधारक को मिलता है।

मैच्युरिटी होने पर: 14 साल की पॉलिसी के लिए बेसिक सम एश्योर्ड का 40%, 16 साल के लिए बेसिक सम एश्योर्ड का 30%, 18 साल के लिए बेसिक सम एश्योर्ड का 20% और 20 साल की पॉलिसी के लिए बेसिक सम एश्योर्ड का 10% पॉलिसीधारक को मिलता है।

किस्त भुगतान का तरीका: महीने के 5000 रुपये; तीन महीने में 15000 रुपये; 6 महीन में 25000 रुपये; साल भर के 50,000 रुपये भुगतान करने होते हैं।

हर साल 9.5% ब्याज पर कर्ज: पॉलिसी के दौरान आपको कर्ज भी मिल सकता है, बशर्ते कि पॉलिसी की एक सरेंडर वैल्यू हो और LIC के नियम और शर्तों के अधीन हो। कर्ज के लिए लागू की जाने वाली ब्याज दर और अवधि समय समय पर निर्धारित की जाती है।