अगर आप एलआईसी में निवेश करना चाहते हैं और आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी स्‍कीम आपको अधिक मुनाफा दे सकती है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। ये सरकारी पॉलिसी आपके लिए लाइफटाइम सुरक्षित होगी। बताई जा रही इस एलआईसी पॉलिसी मे निवेश करने पर आपको ज्‍यादा मुनाफा मिल सकता है। लेकिन आपको बताए जा रहे तरीके से ही निवेश करना होगा। एलाईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी में आपको सुरक्षा की गारंटी, जोखिम कवर व मैच्‍योरिटी पर अधिक राशि मिलती है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में…

जीवन प्रगति पॉलिसी
एलआईसी की यह पॉलिसी लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है। इसमें 12 साल का न्‍यूनतम व अधिकतम 20 साल का टर्म दिया जाता है। इसमें कम से कम 1.5 लाख का निवेश करना होता है जबकि अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है। इस प्‍लान में मंथली, त्रैमासिक, छमाही व सालाना पैसे को प्रीमियम जमा कराया जा सकता है। हर पांच साल के बाद इस पॉलिसी को बढ़ाया जा सकता है।

डेथ लाभ
LIC की पॉलिसी लेने पर 5 साल तक पॉलिसीहोल्डर की मृत्‍यु पर Basic Sum Assured 100 प्रतिशत दी जाती है। इस स्‍कीम की यह भी खास बात है कि Accident Insurance और Disability Riders भी दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्‍त शुल्‍क देना होता है। इस स्‍कीम में आपको लाइफ कवर दिया जाता है। साथ ही एक्सिडेंट पर भी लाभ दिया जाता है। इस योजना में आपको डेथ बेनफिट पांच साल के बाद बढ़ता जाता है। हालाकि डेथ बेनेफिट आपके पॉलिसी के सक्रिय होने पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway IRCTC: नए साल में इन ट्रेनों में नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन, “चालू टिकट” पर भी कर सकेंगे सफर; देखें- लिस्ट

कितनी करनी होगी पेमेंट
Policyholders की डेथ पर 6 से 10 साल के लिए 125%.
11 से 15 साल के बीच 150% तक पेमेंट करनी होग।
16 से 20 साल के बीच 200% तक पेमेंट करनी होगी।

कितनी मिलेगी रकम
जीवन प्रगति योजना का Maturity Benefit होने के बाद आपको 28 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको इस पॉलिसी में 20 साल के लिए लगातार निवेश करते रहना होगा। इसमें अगर आप हर महीने 6 हजार रुपये की रकम निवेश करते हैं तो आपको हर दिन 200 रुपयों की बचत करनी होगी। 12 साल की मैच्‍योरिटी पूरा होने के बाद आपको 28 लाख की रकम मिल सकती है। इस पॉलिसी में आयु सीमा 45 वर्ष दी गई है।