भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के करीब एक लाख कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। मैनेजमेंट और कर्मचारी यूनियन के बीच बनी सहमति के मुताबिक वेतन बढ़ोतरी अगस्त 2012 से लागू होगी। इसका मतलब यह हुआ है कि कर्मचारियों को 3 साल से भी ज्यादा का एरियर मिलेगा।
मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच इस समझौते के तहत बेसिक सैलरी में 13.5% की बढ़ोतरी होगी, जबकि एचआरए, सिटी कंपनशेसन अलाउंस और डेली कम्यूटिंग अलाउंस जैसे भत्ते में 1.5% की बढ़ोतरी की जानी है। इसके अलावा अब एलआईसी के कर्मचारी हर दूसरे हफ्ते 5 ही दिन काम करेंगे। ऑल इंडिया एलआईसी एम्पलॉइज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एवी नचाने ने बताया कि रिवाइज्ड सेलरी एग्रीमेंट जल्द ही वित्त मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। मैनेजमैंट और कर्मचारी यूनियन के बीच 15 बैठकों के बाद यह समझौता हुआ है।
Read Also:
7वां वेतन आयोग: परफॉर्मेंस नहीं देने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एनुअल इंक्रीमेंट
7वां वेतन आयोग : बेसिक पे 7000 से बढ़कर 18000, 24% बढ़ सकती पेंशन, जानिए कई और अहम बातें