Sidhu Moose Wala Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की खरड़ जेल में हुए इंटरव्यू का खुलासा हुआ है। इस मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने पंजाब और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। बलकौर सिंह ने यह तक कह दिया कि पंजाब सरकार के लिए सिद्धू मूसेवाला मेहमान की तरह ही है।

बलकौर सिंह ने कहा कि यह सब बहुत पहले ही उन्होंने बता दिया था, लेकिन पंजाब के डीजीपी कोर्ट में एफिडेविट देकर यह इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने का दावा कर रहे थे। अब जब कोर्ट में इसका खुलासा हो गया है तो डीजीपी इसका जवाब दें और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कोर्ट के खुलासे से जगी इंसाफ की उम्मीद

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई केंद्र और पंजाब सरकार का मेहमान है और उसे सुरक्षा के बीच जेल में रखा गया है। वह जेल से ही अपना गैंगस्टर का नेटवर्क चला रहा है और घटनाओं को अंजाम दे रहा है। कोर्ट के इस खुलासे के बाद इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है। अब लगता है कि इंसाफ जरूर मिलेगा।

युवाओं के बीच पॉप्युलर रहे मृतक सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे थे कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू खरड़ जेल में हुआ है, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

SIT ने पेश की है अपनी रिपोर्ट

गौरतलब है कि लारेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले की जांच कर रही SIT की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। SIT ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट में इंटरव्यू को लेकर खुलासे किए हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पहला इंटरव्यू खरड़ सीआईए में हुआ था और दूसरा इंटरव्यू राजस्थान में हुआ है।

गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू साल 2023 में 14 और 17 मार्च को जारी किए गए थे। इसके बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने पंजाब के डीजीपी से जवाब मांगा है।