वैष्णो देवी मंदिर के गेट पर चट्टान खिसकने से एक शख्स की मौत हो गई। ट्रैक पर गिरी चट्टान के नीचे कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। ये हादसा वैष्णो देवी मंदिर के गेट नंबर 3 के पास हुआ है। वहीं हादसे में मरने वाला शख्स सीआरपीएफ जवान बताया जा रहा है।हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। बता दें कि वैष्णो देवी में हाल ही के दिनों में ये तीसरा बड़ा हादसा हुआ है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और श्राइन बोर्ड के कर्मचारी पहुंच गए हैं। फिलहाल चट्टान में दबे लोगों के निकालने की कोशिश की जा रही है।
वहीं खराब मौसम होने वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर भी नहीं चल पा रहे हैं। चट्टान के नीचे दबे लोगों को निकालने के चट्टान को काटने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले 6 अगस्त को अर्द्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 8 श्रद्धालु घायल हो गए थे।

