सियाचिन में हिमसखलन में दबे 19 मद्रास रेजीमेंट लांस नायक के हनमनथप्‍पा को मंगलवार को 35 फीट बर्फ के नीचे से निकाला गया। उन्‍हें पहले लेह स्थित सेना अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद दिल्‍ली शिफ्ट कर दिया गया। दिल्‍ली स्थित आर्मी अस्‍पताल की ओर से जारी उनका हैल्‍थ बुलेटिन इस प्रकार है:

Read Also35 फुट बर्फ के नीचे 5 दिन कैसे जिंदा बचे लांस नायक हनमनथप्‍पा, पढ़ें

तीन नवंबर 2016 को सियाचिन में हिमस्‍खलन के बाद लांस नायक हनमनथप्‍पा पांच दिन तक 20500 फीट की ऊंचाई पर 35 फीट बर्फ के नीचे दबे रहे। उन्‍हें 8 फरवरी 2016 को बचाया गया। निकाले जाने के समय वे सुस्‍त और भ्रमित थे। उनके शरीर में पानी की काफी कमी हो चुकी थी और शरीर का तापमान बिल्‍कुल कम हो चुका था। उनका ब्‍लड शुगर व ऑक्‍सीजन लेवल भी काफी कम था। साथ ही वे सदमे में थे। मौके पर मौजूद डॉक्‍टर्स ने तुरंत उन्‍हें संभाला और उपचार शुरु किया। उन्‍हें गुनगुनी आईवी फ्लूयड, अॉक्‍सीजन और बाहरी गर्मी दी गई।

9 फरवरी को हे‍लिकॉप्‍टर सें उन्‍हें सियाचिन बेस कैंप से थोइस एयरबेस लाया गया। वहां से उन्‍हें वायुसेना के विमान से दिल्‍ली भेजा गया। वे वर्तमान में बेहोश और लो ब्‍लड प्रेशर के चलते सदमे में हैं। उन्‍हें निमोनिया हो गया है और किडनी व लीवर भी सामान्‍य काम नहीं कर रहा है। सौभाग्‍य की बात है कि उनकी हड्डियों को कोई चोट नहीं पहुंची। न्‍यूरोलॉजिस्‍ट, नेफ्रोलॉजिस्‍ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्‍ट और सर्जन उनका उपचार कर रहे हैं। ब्‍लड प्रेशर बढ़ाने के लिए फ्लूयड और दवाएं दी जा रही हैं। फेफडा़ें और श्‍वसन तंत्र को सुरक्षित रखने के लिए उन्‍हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत काफी गंभीर है और अगले 24 से 48 घंटे उनके लिए काफी अहम होंगे।