स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक अरनब गोस्वामी को एक विशेष उपहार देने उनके दफ्तर पहुंचे। लेकिन बिल्डिंग के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इस बात की जानकारी कामरा ने ट्वीट कर दी है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन ने ट्वीट कर अपनी और अनुराग कश्यप की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे रिपब्लिक टीवी के ऑफिस के बाहर खड़े हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कामरा ने लिखा “बर्थडे बॉय अनुराग कश्यप और मैं अरनब गोस्वामी को ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता’ का अवार्ड देने रिपब्लिक टीवी के ऑफिस गए थे। लेकिन रिपब्लिक के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा बिना परमिशन अंदर जाना माना है।”
वहीं कामरा के ट्वीट को शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा “बेस्ट बर्थडे एवर उसने पूछा था, “किधर हूँ मैं?” तो मैं गया । बोला बिना परमिशन अलाउड नहीं है। यह रिपब्लिक वालों को भी परमिशन लेना चाहिए ना।” दिलचस्प बात यह है कि पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए जो अवार्ड वे अरनब को देने गए थे उसमें ‘चप्पल’ को अवार्ड की तरह फ्रेम किया था।
Best birthday everrr .. उसने पूछा था , “किधर हूँ मैं ?” तो मैं गया । बोला बिना permission अलाउड नहीं है । यह @republic वालों को भी permission लेना चाहिए ना । https://t.co/I12Fdtpbu3
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 10, 2020
यह पहली बार नहीं है जब कामरा ने रिपब्लिक टीवी या उसके संपादक अरनब गोस्वामी को निशाना बनाया है। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद गोस्वीमी ने अपने शो- पूछता है भारत में कहा था कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराया जाना चाहिए और जो भी जीवन में ड्रग्स लिया हो उसके सब अवॉर्ड वापस ले लिए जाएं।
इसपर कामरा ने कहा था कि देश में कोरोना टेस्ट का अता-पता नहीं पर अरनब पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं। अरनब बोल रहा है कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराओ। अगला सेल्फी लेने के लिए प्रधानमंत्री को किसी नशामुक्ति केंद्र में जाना पड़ सकता है।