कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में भगदड़ मचने से 4 छात्रों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक म्यूजिक शो के दौरान बारिश के कारण छात्र इधर-उधर भागने लगे थे, उसी भगदड़ में चार स्टूडेंट की मौत हो गई। इस हादसे में 50 से ज्यादा छात्र भी घायल बताए जा रहे हैं। कुछ की हालत तो गंभीर बनी हुई है।

हुआ क्या था?

बताया जा रहा है कि CUSAT यूनिवर्सिटी में निखिता गांधी का संगीत समारोह रखा गया था। उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए थे। एक ओपन ऑडिटोरियम में ही उस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, ऐसे में छात्र ज्यादा थे। तभी बारिश की वजह से पीछे खड़े छात्र आगे की तरफ भाग लिए। उसी वजह से धक्का मुक्की वाली स्थिति बन गई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। प्रशासन ने अभी तक चार छात्रों की मौत की पुष्टि कर दी है, इसमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं।

कहां चूक गया प्रशासन?

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बाकी छात्रों को बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी मिली है कि इस इवेंट में 2000 से ज्यादा छात्र पहुंच गए थे। इसके ऊपर एंट्री और एग्जिट का एक ही गेट रखा गया था। इस वजह से भी जब किसी ने बाहर निकलने की कोशिश की भी, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ये भगदड़ इतनी भीषण रही कि 15 छात्र तो मौके पर ही बेहोश हो गए थे। अभी के लिए कॉलेज प्रशासन इस घटना पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रहा है।