बजट सत्र के शुरू होने से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक हुई। सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने बताया कि 29 जनवरी को आर्थिक सर्वे जारी किया जाएगा और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विपक्ष दलों के सत्र के दौरान सहयोग की अपील की है।
किरेन रिजिजू ने बताया कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 02 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, केंद्रीय बजट 01 फरवरी (रविवार) को पेश किया जाएगा और इससे पहले 29 जनवरी को आर्थिक सर्वे जारी होगा।
सदन में न हो हंगामा- किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में 51 सदस्य शामिल हुए, जो 39 दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जिन्हें चुनकर सदन भेजती है, उन्हें उनकी बात पटल पर रखने का मौका मिलना चाहिए। सरकार की तरफ से मेरी अपील है कि एक-दूसरे की बात सुनी जाए, हंगामा न हो। सदन में सार्थक बहस हो और सभी अपनी बात रख सकें, इसलिए शांत माहौल होना चाहिए।
होगी राष्ट्रपति अभिभाषण पर भी चर्चा
विधायी एजेंडा साझा न करने के विपक्ष के आरोप पर किरेन रिजिजू ने कहा कि वर्ष के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकारी कामकाज का विवरण साझा किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
नहीं होगी वीबी-जी-राम जी अधिनियम चर्चा
केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने वीबी-जी-राम जी अधिनियम पर कहा कि जब राष्ट्र के समक्ष कानून आ जाता है, तो हमें उसका पालन करना पड़ता है। वहीं, इस अधिनियम पर चर्चा करने की विपक्ष की मांग पर रिजिजू ने कहा कि हम पीछे मुड़कर अतीत में नहीं जा सकते, ऐसा संभव नहीं है।
