किरण बेदी ने पुदुचेरी उपराज्‍यपाल का पद छोड़ देने की धमकी दी है। उन्‍होंने पुदुचेरी सफार्इ अभियान में सहयोग न मिलने से परेशान होकर यह धमकी दी। उन्‍होंने कहा, ”मैं यहां जॉब के लिए नहीं बल्कि मिशन पर आई हूं। यदि मिशन पूरा नहीं हुआ तो मैं वापस चली जाऊंगी। यदि आप लोगों ने पुदुचेरी को साफ बनाने में मेरी मदद नहीं की तो मैं पद छोड़ जाऊंगी।” रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित मैराथन कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने अपना गुस्‍सा जाहिर किया।

उन्होंने कहा, ”मैंने अभी तक इस तरह कुल 20 विजिट की हैं। इस तरह की विजिट के दौरान कुछेक अधिकारी ही मेरे साथ होते हैं। कुछ सीनियर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सहयोग करने से मना कर दिया। सड़कों को साफ करने का जिम्‍मा अकेले एलजी का नहीं है। यह लोगों का, जन‍प्रतिनिधियों और अधिकारियों का काम है।” बेदी ने कहा कि ऐसा नहीं चल सकता। वह अगले महीने तक इंतजार नहीं कर सकती।

बेदी की नाराजगी के बाद मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी को सफाई देनी पड़ी कि उनकी सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार और एलजी के समान लक्ष्‍य हैं। बेदी ने तीन महीने पहले मई में पुदुचेरी एलजी का पद संभाला है।