खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ हरकत शुरू कर दी है। उसने सिख दंगों के 40 साल पूरा होने पर एअर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है। उसने कहा कि एअर इंडिया के प्लेन को निशाना बनाया जा सकता है। उसने विदेशी यात्रियों से भारत की यात्रा ना करने को भी कहा है। पन्नू की यह धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत में विमान कंपनियों को पिछले कुछ दिनों में ही 100 से ज्यादा धमकियां मिली हैं।

’19 नवंबर तक ना करें यात्रा’

पन्नू ने 1 से 19 नवंबर के बीच Air India के जरिए उड़ान न भरने की धमकी दी है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू ने यात्रियों को चेतावनी दी है। बीते साल भी पन्नू ने इस तरह की धमकी दी थी। बता दें कि 23 जून 1985 में एयर इंडिया के बोइंग विमान में विस्फोट हो गया था। इस घटना के तार खालिस्तानी चरमपंथियों से जोड़े गए थे। साल 2020 में अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत पन्नू को आतंकी घोषित किया गया।

भारतीय विमान कंपनियों को लगातार मिल रही धमकियां

पिछले कुछ समय से भारतीय विमान कंपनियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पिछले दिनों एअर इंडिया के अलावा अकासा एयर, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट आदि कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। डीजीसीए पूरे मामले की जांच कर रहा है। इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी पूरे मामले की जांच की जा रही है। धमकी देने वालों को नो फ्लाइंग लिस्ट में शामिल करने की भी मांग की जा रही है।