खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने एक और वीडियो रिलीज कर भारत को गीदड़भभकी दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि वो 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर अटैक करेगा। इस दौरान उसने दावा किया गया कि उसे मारने का प्रयास किया गया था, जो नाकाम कर दिया गया है।

आपको बता दें कि 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हमला हुआ था।

गुरपतवंत के नए वीडियो में उसके पीछे अफजल गुरु का पोस्टर नजर आ रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’। वीडियो में पन्नू दावा करता है कि उसे मारने की इंडियन एजेंसी की साजिश नाकाम कर दी गई है। बदला लेने की बात करते हुए पन्नू ने कहा कि वह भारतीय संसद पर 13 दिसंबर या उससे पहले हमला करेगा।

पन्नू की यह धमकी भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में आई है। शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। पन्नू की यह वीडियो सामने आने के बाद सिक्योरिटी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सूत्रों के अनुसार, सिक्योरिटी एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तानी ISI की K2 डेस्क (कश्मीर – खालिस्तान) ने पन्नू को अपना एंटी इंडिया एजेंडा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

अमेरिका की तरफ से आया बड़ा बयान

अमेरिका ने कहा है कि वह एक पन्नू की हत्या की साजिश रचने में एक भारतीय अधिकारी के रोल पर लगे आरोपों के संबंध में भारत की जांच के निष्कर्षों का इंतजार करेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा, “विदेश मंत्री ने अपने विदेशी समकक्ष के सामने इसे उठाया है और कहा है कि हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे जांच करेंगे।”

आपको बता दें कि अमेरिका में प्रॉसिक्यूटर ने आरोप लगाया है कि एक भारतीय नागरिक ने खालिस्तान गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में हत्या की साजिश रची। प्रॉसिक्यूटर ने यह भी आरोप लगाया कि यह भारतीय व्यक्ति एक भारतीय अधिकारी से मिला हुआ था।