केरल में हिजाब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक स्कॉलर पर भारी पड़ा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक कोझिकोड सिटी पुलिस को जमीयतुल उलमा के संयुक्त सचिव उमर फैजी मुक्कम के खिलाफ शिकायत मिली थी। अक्टूबर 2023 में उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि जो भी महिलाएं ‘हिजाब’ नहीं पहनती हैं, उनकी नैतिकता ढीली होती है. हिजाब न पहनना इस्लाम के खिलाफ है।

महिलाओं ने जताया था विरोध

इस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने विरोध जताया था। मुस्लिम महिला अधिकार कार्यकर्ता वीपी सुहारा ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंन अदालत का रुख किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए और 298 के तहत फैजी मुक्कम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

सुहारा का कहना है कि हिजाब पहनना या सिर ढंकना महिला की पसंद है। किसी के ऊपर अपनी पसंद को लादा नहीं जा सकता है। मैं बचपन से स्कार्फ पहनती हूं लेकिन सिर्फ मुस्लिम होने के कारण इसे पहनूं ये मेरी व्यक्तिगत आजादी है। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए कोर्ट का रूख करना पड़ा।