दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में उग्रवादियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की हत्या कल रात अशमुजी स्थित उनके आवास के पास गोलीमार कर की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ रात 11 बजकर करीब 30 मिनट पर कुछ अज्ञात उग्रवादियों ने सेवानिवृत्त एसपी बशीर अहमद दार को कुलगाम के अशमुजी में उनके आवास के पास गोली मार दी।’’

उन्होंने बताया कि दार को यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां पहुंचने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया।