कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को ‘जानबूझकर’ अलग-थलग किया जा रहा है और उनके साथ शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, क्योंकि संकटग्रस्त कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘घोर नाकामी’ को दर्शाता है। सोनिया ने कहा कि सरकार के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ ने राज्य में सौहार्द्र तथा प्रगति के लिए किए गए वर्षो के कार्यो पर पानी फेर दिया, जिसके कारण कश्मीर घाटी में आतंकवादी हिंसा तथा रोजाना पत्थरबाजी की वारदातें बढ़ी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सोनिया ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर का संकट इस सरकार की घोर नाकामी को दर्शाता है। सीमा पार आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य तथा केंद्र सरकार पर कश्मीर के हालात से ‘असंवेदनशील तरीके से निपटने’ का आरोप लगाया, जो व्यवस्थित तरीके से लोगों खासकर युवाओं को अलग-थलग कर रही है और स्थानीय आबादी से शत्रुतापूर्वक पेश आ रही है। उन्होंने कहा, “भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तथा नागरिकों की जानें गईं और वे घायल हुए। युवा अंधे हो गए।

सोनिया ने कहा, संकट का समाधान सरकार के लिए अनिवार्य है और वह दोषपूर्ण दृष्टिकोण को सुधारे तथा लोगों का विश्वास जीतने और हालात सामान्य करने के लिए काम करे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर के हालात पर नजर रखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक छोटा-सा दल गठित किया गया है।

[jwplayer Hw6WWS7R]

गौरतलब है कि आए दिन ही कश्मीर में देश के जवानों पर हमले हो रहे हैं। बीते दिन ही जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 45वीं बटालियन के कैम्प पर आत्मघाती हमला करने की कोशिश की। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ये हमला सोमवार तड़के 3.30 बजे हुआ।

सीआरपीएफ के जिस 45वीं बटालियन कैम्प पर हमला हुआ है वो बांदिपुरा के संबल में स्थित है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार मारे गए चारों आतंकवादिोयं के पास से एके राइफल, ग्रेट इत्यादि मिले हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलों को पेट्रोल भी मिला है। पुलिस के अनुसार आतंकवादी सीआरपीएफ कैम्प में आग लगाना चाहता थे।