Kerala Karunya Lottery KR 371 Results Today: केरल सरकार की Karunya KR-371 लॉटरी का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद यह आधिकारिक वेबसाइट पर देखें जा सकेंगे। रिजल्ट शाम करीब 3 बजे घोषित होना शुरु होंगे और शाम 4 बजे तक पूरी तरह से वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। इस लॉटरी की इनाम राशि की बात करें तो इसके विजेता को 80 लाख रुपए बतौर फर्स्ट प्राइज मिलेंगे। वहीं सेकेंड प्राइज के तौर पर विजेता को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। तीसरे नंबर के विजेता को 1 लाख और चौथे नंबर के विजेता को 5000 रुपए मिलेंगे। कुछ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा, जिसके तहत विजेताओं को 8000 रुपए की राशि मिलेगी। शुक्रवार को केरल निर्मल लॉटरी योजना के नतीजे भी घोषित किए गए हैं। इस लॉटरी के विजेता को 70 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। लॉटरी के ड्रॉ का आयोजन तिरुवअनंतपुरम के गोर्की भवन में आयोजित किया जाएगा। विजेताओं को सलाह दी जाती है कि वह केरल सरकार द्वारा प्रकाशित गजट में अपना लॉटरी नंबर वेरीफाई कर लें और रिजल्ट आने के 30 दिनों के अंदर अपना लॉटरी टिकट सरेंडर कर दें।
Live Updates
Kerala Karunya Lottery KR-371 Results Today LIVE Updates: 

Live Blog

Kerala Karunya Lottery KR-371 Results Today LIVE Updates: 

Highlights

    19:13 (IST)17 Nov 2018
    इस नंबर ने जीता है Rs. 80,00,000/- का पहला पुरस्‍कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371 का ​Rs. 80,00,000/- का पहला पुरस्‍कार इस नंबर ने जीता है।

    KM 340150

    19:09 (IST)17 Nov 2018
    इन नंबर ने जीता है 8,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ का 8,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार इन 9 विजेताओं को मिलेगा।

    KM 340150, KO 340150, KS 340150, KT 340150, KU 340150, KW 340150, KX 340150, KY 340150, KZ 340150

    18:39 (IST)17 Nov 2018
    इस नंबर ने जीता है 10,00,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ का 10,00,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार इस भाग्यशाली विजेता ने जीता है।

    KT 811005

    18:17 (IST)17 Nov 2018
    इन्होंने जीता है 1,00,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ का 1,00,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार इन 10 विजेताओं ने जीता है।

    KM 324815, KO 178072, KP 629959, KS 407451, KT 210646, KU 422741, KW 615879, KX 721597, KY 475424, KZ 777771

    17:45 (IST)17 Nov 2018
    इन्होंने जीता है 5,000 रुपये का चौथा पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ का 5 हजार रुपये का चौथा पुरस्कार इन 14 विजेताओं ने जीता है।

    8093, 3639, 0618, 7990, 8039, 5298, 1889, 3412, 1126, 7201, 7725, 8631, 6295, 5016

    17:18 (IST)17 Nov 2018
    इन्होंने जीता है 5,000 रुपये का चौथा पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ का 5 हजार रुपये का चौथा पुरस्कार इन 14 विजेताओं ने जीता है।

    8093, 3639, 0618, 7990, 8039, 5298, 1889, 3412, 1126, 7201, 7725, 8631, 6295, 5016

    16:50 (IST)17 Nov 2018
    इन्होंने जीता है 2,000 रुपये का पांचवां पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ का दो हजार रुपये का पांचवां पुरस्कार इन आठ भाग्यशालियों ने जीता है।

    6600, 8225, 1370, 4525, 5248, 8360, 2542, 0184

    16:42 (IST)17 Nov 2018
    इन नंबराें वाले बन गए हैं 1,000 रुपये केे छठे पुरस्‍कार के विजेता

    5724, 6392, 9952, 8895, 3019, 1258, 9879, 1160, 7145, 3143, 3129, 0146, 1489, 0594, 9705, 6224, 7622, 5046, 6956, 6579, 4219, 9133, 1181, 4298, 6207, 1176, 0155, 5716, 3540, 0649, 9840, 8646, 4222, 3223, 9916, 1539, 3044, 8851

    16:22 (IST)17 Nov 2018
    इन्होंने जीता है 500 रुपये का सातवां पुरस्कार

    इन 80 विजेताओं ने Kerala Karunya Lottery KR-371 का 500 रुपये की कीमत वाला सातवां इनाम जीता है।

    9551, 3459, 9136, 3139, 3867, 5092, 4159, 7811, 1080, 7016, 6110, 6344, 8218, 5717, 6149, 7104, 2971, 3099, 5056, 6601, 6495, 3041, 9080, 7076, 7997, 7323, 7671, 2414, 5841, 4360, 2187, 6806, 9983, 9532, 9724, 4635, 1831, 1845, 9030, 8155, 0438, 5209, 4834, 7866, 7519, 3128, 6314, 1669, 7742, 6616, 1289, 4163, 8424, 5295, 5826, 0353, 1406, 5520, 2287, 0970, 2990, 5677, 2967, 9976, 8694, 4130, 2681, 0700, 8197, 2262, 2002, 4186, 9033, 9080, 9136, 9532, 9551, 9724, 9976, 9983

    16:12 (IST)17 Nov 2018
    इन्होंने जीता है आठवां पुरस्कार

    Kerala Karunya Lottery KR-371​ के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। इन 112 विजेताओं ने 100 रुपये की कीमत वाला आठवां इनाम जीता है। टिकट जीतने वाले ये सभी विजेता रिजल्ट जारी होने से 30 दिन के भीतर ही अपना टिकट जमा करके इनाम हासिल कर पाएंगे।

    8690, 5893, 4430, 3691, 8855, 3337, 1396, 7833, 5597, 4978, 1741, 5484, 5282, 0376, 3266, 2281, 4964, 0558, 0666, 1274, 4730, 6134, 2509, 1081, 4409, 4485, 3470, 9094, 2701, 8142, 9478, 4264, 5390, 5596, 0506, 5450, 9810, 3013, 3691, 0530, 5549, 2091, 4929, 4193, 6668, 3565, 9857, 3445, 7005, 1326, 3818, 9334, 2990, 9643, 5784, 7862, 1714, 8810, 5713, 5049, 3027, 7699, 8252, 6664, 2697, 3719, 4534, 6437, 8140, 7878, 6753, 6687, 9988, 4569, 5900, 8900, 9875, 4232, 8519, 1533, 1462, 0926, 6765, 8923, 5145, 3978, 0894, 0667, 9534, 3205, 6094, 7499, 0952, 0215, 0570, 7477, 6530, 8683, 0518, 3847, 0562, 5091, 3173, 7667, 5947, 7759, 6662, 1794, 0687, 9234, 1725, 7652

    15:58 (IST)17 Nov 2018
    Kerala Karunya Lottery Result: ऐसे देखें रिजल्ट

    Nirmal Lottery के नतीजे देखने के लिए http://www.keralalotteryresult.net पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज से Karunya Lottery सेक्शन में जाएं। उन लॉटरी टिकट नंबर्स की एक लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिन्होंने इनाम जीते हैं। लिस्ट पर क्लिक करें और उसमें से अपना नंबर चेक करें।

    15:53 (IST)17 Nov 2018
    शुक्रवार को घोषित हुआ था पूजा बंपर लॉटरी का रिजल्ट

    शुक्रवार को ही केरल की पूजा बंपर लॉटरी का रिजल्ट भी घोषित किया गया है। जिसके विजेता को 40 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। 

    15:40 (IST)17 Nov 2018
    लॉटरी के टिकट की कीमत थी 40 रुपए

    केरल की करुण्या लॉटरी केआर-371 के टिकट की कीमत 40 रुपए थी, जिसके विजेता को मिलेंगे 80 लाख रुपए

    15:21 (IST)17 Nov 2018
    यहां देखें रिजल्‍ट

    फिलहाल रिजल्ट देखने के लिए लोग केरल सरकार की लॉटरी रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralalotteryresult.net पर लॉगइन कर रिजल्ट देख सकते हैं। बस कुछ ही देर में रिजल्ट जारी होने वाला है।

    14:59 (IST)17 Nov 2018
    तिरुवअनंतपुरम के गोर्की भवन में आयोजित होगा ड्रॉ

    केरल करुण्या लॉटरी केआर-371 के रिजल्ट का ड्रॉ तिरुवअनंतपुरम के गोर्की भवन में आयोजित किया जाएगा। साथ ही रिजल्ट केरल सरकार के गजट में भी प्रकाशित किया जाएगा। जहां से लॉटरी टिकट का मिलान किया जा सकता है।

    14:35 (IST)17 Nov 2018
    विजेता को मिलेगा 80 लाख रुपए का इनाम

    केरल करुण्या लॉटरी केआर-371 के प्रथम विजेता को 80 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा

    14:02 (IST)17 Nov 2018
    शाम 3 बजे के करीब जारी होगा रिजल्ट

    केरल करुण्या लॉटरी केआर-371 का रिजल्ट आज शाम 3 बजे के करीब घोषित किया जा सकता है। हालांकि पूरी तरह से यह रिजल्ट शाम 4 बजे तक ही घोषित हो सकेगा।

    13:34 (IST)17 Nov 2018
    केरल निर्मल लॉटरी का शुक्रवार को घोषित हुआ रिजल्ट

    शुक्रवार को निर्मल लॉटरी के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इस लॉटरी के विजेता को 70 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं दूसरे नंबर के विजेता को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

    13:25 (IST)17 Nov 2018
    40% टैक्स डिडक्शन के बाद बची रकम विजेता को मिलेगी

    जीती गई रकम में सरकार 7 प्रतिशत प्लस और 10 प्रतिशत डिडक्शन के साथ ही 40% टैक्स काटकर बाकी बची हुई रकम को विजेता को सौंपेगी।

    13:02 (IST)17 Nov 2018
    8000 रुपए का मिलेगा सांत्वना पुरस्कार

    केरल सरकार की इस लॉटरी में सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है, जिसके विजेताओं को 8000 रुपए की राशि दी जाएगी। 

    12:32 (IST)17 Nov 2018
    पांचवे और छठे नंबर के विजेता को भी मिलेगा इनाम

    इस लॉटरी में पांचवें और छठे नंबर पर आने वाले विजेताओं को 2000 और 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं सातवे और आठवें नंबर पर रहने वाले विजेताओं को 500 और 100 रुपए मिलेंगे।