Karnataka Bypolls LIVE updates: कुल 37.78 लाख मतदाताओं में से 60 प्रतिशत ने गुरुवार को 5:24 बजे तक 15 विधानसभा क्षेत्रों में अपना वोट डाला, जहां उपचुनाव चल रहे हैं। उपलब्ध मतदाता आंकड़ों के अनुसार, चिक्कबल्लापुरा में सबसे अधिक 79.8 प्रतिशत मतदान हुआ, और सबसे कम 37.5 प्रतिशत बेंगलुरु में केआर पुरम में दर्ज किया गया।
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे। जिसके बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार की किस्मत का फैसला होगा। 225 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम छह सीटों की दरकार है। आज जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर JDS का कब्जा था।
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर आज (5 दिसंबर) को उपचुनाव: बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली 4 महीने पुरानी बीजेपी सरकार का भविष्य तय करेंगे। हालांकि, येदियुरप्पा का दावा है कि उनकी पार्टी सभी 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने से ये सीटें खाली हो गई थीं। इनमें से 13 सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस का साथ छोड़कर आए नेताओं को उतारा है। 224 सदस्य वाली विधानसभा में सरकार बरकरार रखने के लिए येदियुरप्पा को 15 में से कम से कम 6 सीटें जीतना जरूरी है। इन उपचुनावों के नतीजे सोमवार (9 दिसंबर) को जारी होंगे।
कुल 37.78 लाख मतदाताओं में से 60 फीसदी ने गुरुवार को 15 विधानसभा क्षेत्रों में 5:24 बजे तक अपना वोट डाला। उपलब्ध मतदाता आंकड़ों के अनुसार, चिक्कबल्लापुरा में सबसे अधिक 79.8 प्रतिशत मतदान हुआ, और सबसे कम 37.5 प्रतिशत बेंगलुरु के के आर पुरम में हुआ।
हुंसुर तालुक के होसा रामनेहल्ली के ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों पर एक मतदान केंद्र के पास कांग्रेस विधायक सी अनिल और उनके समर्थकों का अपमान करने का आरोप लगाया। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए, उन्होंने पुलिस से माफी की मांग की। हालांकि, मैसूरु के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीवी स्नेहा के नेतृत्व में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मतदान सुचारू रूप से जारी किया।
कर्नाटक उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46.62% मतदान। बता दें कि 15 सीटों पर जीत-हार से येदियुरप्पा सरकार की किस्मत का फैसला होगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक उपचुनाव के तीसरे दौर में कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार की किस्मत का फैसला होना है। 225 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम छह सीटों की दरकार है।
हुनसूर उपचुनाव: कांग्रेस के पदाधिकारी और एचडी कोटे के विधायक अनिल चिक्कामडू ने हुनसुर के डोड्डरमेनाहल्ली में एक मतदान केंद्र के पास उन्हें रोके जाने के खिलाफ पुलिस पर गुस्सा व्यक्त किया। विधायक के अनुसार, पुलिस ने उन्हें अपना वोट नहीं डालने दिया। बाद में, उन्होंने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
चुनाव आयोग के मतदाता मतदान ऐप के अनुसार, 12 बजे तक 18.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए विटिंग जारी है।
कर्नाटक में उपचुनाव वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान शुरू होने के बाद सुबह 11 बजे तक अनुमानित 17.06 फीसदी मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने बेंगलुरु के समपंगिरमा नगर से बीबीएमपी कांग्रेस के कॉर्पोरेटर को जबरन अपनी पार्टी में शामिल किया।
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन सभी सीटों पर कुल 165 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बीजेपी-कांग्रेस ने सभी 15 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि जेडीएस 12 सीटों पर ताल ठोंक रही है।
रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुड रोड पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ जब बस ने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
कर्नाटक के अथानी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 99 और होसकोटे विधानसभा क्षेत्र स्थित भुवनाहल्ली के बूथ नंबर 49 की ईवीएम में गड़बड़ी होने की जानकारी मिली है।
विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद विधानसभा में इस समय 208 सदस्य हैं, जिनमें बीजेपी के पास 105 (एक निर्दलीय सहित), कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं। बीएसपी का भी एक विधायक है। इसके अलावा एक मनोनीत विधायक और अध्यक्ष हैं।
बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि जेडीएस 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में 12 सीटों पर चुनाव त्रिकोणीय होने का अनुमान है। बेलगावी जिले के अठानी, उत्तर कन्नड़ जिले के येलापुर और बेंगलुरू ग्रामीण जिले के होसाकोटे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी ने चुनाव मैदान में कांग्रेस और जेडीएस छोड़कर आए क्रमश: 11 और तीन विधायकों को उतारा है। इन लोगों ने 14 नवंबर को सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थामा था।
Karnataka Bypoll: राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर बेंगलुरु पुलिस ने 2896 जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए हैं। इनमें 7 डिप्टी पुलिस कमिश्नर, 14 अडिशनल पुलिस कमिश्नर, 30 इंस्पेक्टर, 68 सब-इंस्पेक्टर, 160 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 1666 हेड कॉन्स्टेबल, होमगार्ड्स आदि शामिल हैं।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने अथानी में पत्रकारों से कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से स्वीकृति मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।
रानेबेनूर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार गुट्टूर ने मतदान किया। उन्होंने रानेबेनूर के कोडियाला हॉस्पेट में बने पोलिंग बूथ में वोट डाला।
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर आज यानी 5 दिसंबर को मतदान हो रहा है। इस दौरान करीब 38 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 19.25 लाख पुरुष और 18.52 लाख महिलाएं हैं। बता दें कि कुल 4185 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी, जिनमें 884 पोलिंग सेंटर अतिसंवेदनशील कैटिगरी में रखे गए हैं।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। यहां बीबीएमपी पीयू कॉलेज एंड हाई स्कूल में पोलिंग बूथ बनाया गया है, जहां वोटर्स की लंबी-लंबी लाइनें सुबह से लगनी शुरू हो गई हैं।