कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन उप-चुनाव से पहले ही टूट गया। जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि कि उनकी पार्टी सभी 15 सीटों पर अकेले उप चुनाव लड़ेगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य में उप-चुनाव की घोषणा कर दी है। देवगौड़ा ने कहा ‘गठबंधन सरकार के मुखिया रहे एचडी कुमारस्वामी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हम सभी 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस का हाथ थामने से बीते दिनों उन्हें जो पीड़ा मिल उसके बाद वह इससे दूर रहना चाहते हैं।’

कर्नाटक की सत्ता से बाहर होने के बाद देवगौड़ा के कार्यालय से एक बयान जारी कर 16 सितंबर को भी इसका एलान कर दिया गया था। बयान में कहा गया था कि राज्य में उप-चुनाव होने हैं। हम गठबंधन में जाए बगैर अकेले चुनाव लड़ेंगे। जेडीएस गलती नहीं दोहराना चाहेगी।’

मालूम हो कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस ने यूं तो अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन परिणाम आने के बाद किसी को बहुमत नहीं मिला। जिसके बाद दोनों (जेडीएस-कांग्रेस) ने मिलकर सरकार बनाई। दिलचस्प बात है कि जेडीएस को महज 37 सीटों पर जीत मिली थी।

हालांकि यह साल ज्यादा दिन तक नहीं चला और पार्टी विधायकों के बागी  होने के बाद गठबंधन विधानसभा में बहुतम साबित नहीं कर सका और सरकार गिर गई। इसके बाद बीजेपी बहुतम के लिए
जरूरी आंकड़ा दिखा सत्ता पर काबिज हुई। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कर्नाटक में जिन सीटों पर उप-चुनाव होंगे उनमें वे सीटें भी शामिल हैं जहां के विधायकों को हाल में अयोग्य करार दिया गया है।