कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार (17 जुलाई) को सरकार द्वारा बांटा गया आईफोन एक्स वापस कर दिया। आरोप है कि तकरीबन एक लाख रुपए का यह स्मार्टफोन उन्हें मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिया था। यह घटना सीएम की बुधवार (18 जुलाई) को होने वाली सांसदों की बैठक से पहले हुई है, जिसमें वह राज्य के कई मसलों पर चर्चा करेंगे।

चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में सीएम कुमारस्वामी की आलोचना करते हुए महंगे स्मार्टफोन पर पैसे बर्बाद करने को लेकर सवाल उठाए। सांसद ने यह भी पूछा कि आखिर जनता की मेहनत की कमाई को महंगे तोहफे देने के लिए क्यों खराब किया जा रहा है, जबकि उसी समय पर कर्मचारियों ने तनख्वाह न मिलने पर आत्महत्या कर ली।

बीजेपी सांसद ने इसके अलावा सीएम को एक चिट्ठी भी लिखी है। चंद्रशेखर ने उसी में दावा किया कि उन्हें करीब एक लाख रुपए तक की कीमत वाला आईफोन दिया गया था। सांसद के इन आरोपों से कुछ दिन पहले ही बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कर्मचारी की आत्महत्या का मामला सामने आया था, जिसे तकरीबन छह महीने से तनख्वाह नहीं मिली थी।

हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने सीएम का बचाव किया। कहा, “मैंने ही अधिकारियों को कर्नाटक के सभी सांसदों को आईफोन तोहफे में देने के लिए कहा था। महंगे फोन में बांटने में कुछ भी गलत नहीं है। वे सरकार की ओर से नहीं है, बल्कि मैंने अपने पास से दिए हैं।”

वहीं, सीएम कुमारस्वामी ने इस मसले पर किसी प्रकार की जानकारी न होने की बात कही है। उन्होंने बताया, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। सरकार को भी इस बारे में नहीं मालूम है। आईफोन देने की बात मेरे सामने नहीं आई है। मुझे नहीं पता किसने दिए हैं आईफोन। मैंने इस बारे में किसी को कुछ नहीं कहा है।”