प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाइम्‍स नाऊ को दिए गए इंटरव्यू पर कपिल सिबल के बयान ने कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी। इंटरव्यू के बाद सिबल ने एंकर अरनब गोस्‍वामी की खिंचाई की और पीएम मोदी को प्रेस कांफ्रेंस कर ‘हमारे पत्रकारों’ के सवालों के जवाब देने की चुनौती दी। कपिल सिबल ने कहा, ”मोदी जी एक प्रेस कांफ्रेंस करिए। हमारे पत्रकारों को सवाल करने दीजिए। यह एक व्‍यक्ति के साथ इंटरव्यू से तो यह बढि़या विकल्‍प है।”

Times Now को दिए इंटरव्‍यू में दर्जन भर से भी ज्‍यादा सवालों पर पीएम मोदी ने दिया क्‍या जवाब, पढ़ें

सिबल के बयान को कांग्रेस के आधिकारिक टि्वटर अकांउट ने ट्वीट किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर सिबल और कांग्रेस लोगों के निशाने पर आ गए। टि्वटर यूजर्स ने सिबल को निशाना बनाया और पूछा कि उनके पत्रकार कौनसे हैं।

PM मोदी ने की रघुराम राजन की तारीफ, बोले- वे देशभक्‍त हैं और जहां भी रहेंगे भारत के लिए काम करेंगे