कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा यूपी में फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों की यह टक्कर रात 2 बजे हुई। हालांकि इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट प्रभावित हुआ है। दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप जाने के चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। इलाहाबाद रेलवे महाप्रबंधक ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा सिग्नल की अनदेखी के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की जिसके चलते ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर के बाद कानपुर से आ रही कालिंदी एक्प्रसे की छह बोगियां पटरी से उतर गई जिससे कानपुर-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। पिछले कुछ महीनों में रेल दुर्घटनाओं के कर्इ मामले सामने आए हैं। इनमें पिछले साल नवंबर में कानपुर ट्रेन हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गर्इ थी।