पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य मामले में नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। ज्योति मौर्य के साथ अफेयर के बाद चर्चा में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। इस मामले में डीजी को डीआईजी प्रयागराज रेंज ने एक रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें कई खुलासे किए गए हैं। मनीष दुबे की विभागीय जांच की बात भी कही जा रही है, जिसके बाद उनका निलंबन तय माना जा रहा है।
रिपोर्ट में क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजी को डीआईजी प्रयागराज रेंज की ओर से भेजी गयी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने विभाग की छवि को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में मनीष डूबे को सस्पेंड किए जाने के चांस बहुत ज़्यादा बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस रिपोर्ट में में कहा गया है कि मनीष दूबे पर पहले भी अमरोहा में एक महिला ने आरोप लगाए थे। मनीष दूबे पर ज्योति मौर्य के साथ संबंध रखने की बात भी रिपोर्ट में कही गयी है।
SDM Jyoti Maurya जैसा Prayagraj में निकला एक और मामला, सिपाही बनते ही पति का साथ छोड़ा! | VIDEO
रिपोर्ट में मनीष दूबे पर उनकी पत्नी से जुड़ा एक आरोप भी लगाया गया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी ने लिखित में यह आरोप लगाए हैं कि मनीष दूबे उनसे 80 लाख के दहेज की मांग कर रहा था।
ज्योति मौर्य ने कहा- जो कहना होगा कोर्ट में कहूंगी
जांच के लिए इस मामले में ज्योति मौर्य को भी तलब किया गया था लेकिन उन्होने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। लेकिन बाद में डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह को लिखित बयान देते हुए उन्होने पति के साथ झगड़े की बात कहकर कहा कि वह जो भी कहना होगा कोर्ट के सामने कहेंगी। अब इस मामले में मनीष दूबे को निलंबित भी किया जा सकता है। हालांकि उनका कहना है उन्हें फंसाया जा रहा है और वह ऐसे किसी भी मामले में नहीं थे।