आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हुए हैं। आशुतोष ने एक ट्वीट कर उन लोगों पर तंज़ कसा जो सरकार बदलते ही बादल जाते हैं। आशुतोष के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनकी ‘वैचारिकी को बेचारगी बोल रहे हैं।
आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा “सरकार बदलते ही लोग बदल जाते हैं । कुछ अवसर की तलाश में, कुछ कैरियर की खोज में । वैचारिकी?” जैसे ही आशुतोष ने यह ट्वीट किया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा “और कुछ कुर्सी के जरिए सरकार का हिस्सा बनने की जुगाड़ लगा सरकार का हिस्सा बनने चले जाते है, पर पद ना मिलने पर फिर मीडिया में अवसर ढूंढ लेते हैं! बेचारगी।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “अरे महोदय कृपया अपने कुकर्म तो याद करो अन्ना आंदोलन की आड़ लेकर पत्तलचाट से नेता बने और तुम्हारी सरकार भी बन गई खैर छोड़ो तीसरी बार भी बन गई लेकिन तुम्हारे कर्म तुम्हारे साथ ही रहे और तुम को क्या मिला बाबा जी का घंटा आजीवन सुलगते रहोगे बरनोल भी नहीं काम करेगा छी।”
सरकार बदलते ही लोग बदल जाते हैं । कुछ अवसर की तलाश में, कुछ कैरियर की खोज में । वैचारिकी ?
— ashutosh (@ashutosh83B) July 18, 2020
एक ने लिखा “आशुतोष जी का पुराना दर्द आज बाहर निकल कर आ गया सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी इनको पहचानना छोड़ दिया था तभी से बेचारे दर्द से तड़प रहे थे आज आवाज बाहर निकली है सहानुभूति।” एक यूजर ने लिखा “अपना यह ज्ञान उनको दे जिनकी रात-दिन पैरवी करता है, तुम भी तो अवसर के तलाश में कभी पत्रकारिता, कभी आप पार्टी में, फिर कांग्रेस पार्टी में।”
ये पहली बार नहीं है जब आशुतोष इस तरह से ट्रोल हुए हैं। इससे पहले उन्होने अरविंद केजरीवाल के बालों की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसपर यूजर ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। आशुतोष ने ट्वीट कर तब लिखा था “ग़ज़ब है। अरविंद जी के बाल कितने करीने काढ़े गये हैं।” इसपर यजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था कि “सर वो मूव ऑन कर चुका है। आप भी कर लो।”

