दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में तनाव बरकरार है। नजीब अहमद नाम के छात्र की गुमशुदगी पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर समेत कई अधिकारियों को एडिमन ब्लॉक में ही बंधक बना कर रखा है। उन्हें कार्यालय से बाहर आने नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक अभी तक ये अधिकारी यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक में ही फंसे हुए हैं। विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र उन्हें खाना भी नहीं देने दे रहे हैं। इस बीच वीसी एम जगदीश कुमार ने बाहर आकर छात्रों और मीडिया से बात करने की कोशिश की लेकिन छोत्रों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने बस छात्रों के सामने एक रिक्वेस्ट नोट पढ़ा, ताकि उन लोगों को जाने दिया जाए जिनकी सेहत बिगड़ रही है।
सूत्रों ने बताया कि जब वीसी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे तब छात्रों ने उनके साथ धक्कामुक्की की। रात से छात्रों ने 10 लोगों को बंधक बनाया हुआ है। हालांकि, वीसी ने आज (गुरुवार को) दिन में करीब 11 बजे एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई कि लापता छात्र नजीब अहमद जल्द सकुशल वापस आएंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जरूरी कदम उठाया है। इस बीच, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर वीसी और दूसरे अधिकारियों को बंधक बनाए जाने को गलत करार दिया है। रिजिजू ने कहा कि कुछ लोग पढ़ाई नहीं राजनीति कर रहे हैं। जेएनयू का माहौल खराब किया जा रहा है।
वीडियो देखिए: जेएनयू में हंगामा, वीसी को बनाया बंधक
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का कार्यकर्ता नजीब अहमद शनिवार (15 अक्टूबर) से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। रविवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नजीब अहमद जेएनयू में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी का छात्र है और माही/मांडवी छात्रावास में रहता था। छात्र के माता-पिता की शिकायत पर वसंत कुंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत छात्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। नजीब करीब एक हफ्ते पहले ही नए छात्रावास में रहने आया था। आइसा के एक कार्यकर्ता के अनुसार नजीब की शनिवार रात को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यकर्ता से तब बहस हो गयी थी जब वो मेस कमेटी के चुनाव के लिए दरवाज-दरवाजे जाकर प्रचार कर रहे थे। उसके बाद से ही वह लापता है।
Gheraoing VC and other officials is sad, it seems some students come to do politics and not study: Kiren Rijiju,MoS Home #NajeebAhmad pic.twitter.com/cfAJBCexvd
— ANI (@ANI) October 20, 2016
We hope that #NajeebAhmad comes back soon wherever he is, number of steps have been taken to search him: JNU VC M Jagdeesh Kumar pic.twitter.com/Jvk20819gu
— ANI (@ANI) October 20, 2016
Read Also-FIR: एबीवीपी कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद जेएनयू का छात्र लापता