कश्मीर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर ग्रेनेड से हमला किया। हमला 183 बटालियन और राज्य पुलिस को निशाना बनाते हुए किया गया। हमले में पुलिस के अधिकारियों समेत कुल 18 जवान घायल हुए हैं। इससे पहले भी दोपहर को पुलवामा में हिंसा हई, जिसमें 20 लोग जख्मी हो गए थे और अमीक मीर नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी। बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी हिंसा से जूझ रहे कश्मीर घाटी की हालात का जायजा लेने बुधवार को पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक पुलवामा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। सुरक्षा बल भीड़ को नियत्रिंत करने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान एक संदिग्ध ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका और गोलियां चलाई, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हमले में एडीशनल पुलिस अधीक्षक, डिप्टी पुलिस अधीक्षक, स्टेशन पुलिस अफसर समेत अन्य लोग घायल हो गए हैं।
वहीं कश्मीर में जारी हिंसा के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर पहुंचे हैं। उनकी यह यात्रा दो दिन की है। इस दौरे पर राजनाथ सिंह कश्मीर में विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत करेंगे। इसके लिए उन्होंने ‘कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत’ में यकीन रखने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया। बता दें कि 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा भड़की। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी झंड़प में अब तक करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है।
