झारखंड विधानसभा चुनाव में आज प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। आज पहले चरण में 81 में से 43 सीटों पर 66.18% वोट डाले गए। जिन सीटों पर वोट डाले गए, उनमें मुख्य रूप से आदिवासी बहुल दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी पलामू और कोल्हान क्षेत्रों में स्थित हैं। आज मतदान करने वाली सीटों में से 20 अनुसूचित जनजाति (ST) और 6 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के हिस्से के रूप में 25 वादे पेश किए हैं जबकि इंडिया गठबंधन ने शिक्षा, अधिवास नीति, सामाजिक न्याय, भोजन, मैय्या सम्मान योजना, नौकरी और किसानों के कल्याण के क्षेत्र में ‘सात गारंटी’ दी हैं।

कौन-कौन से प्रमुख प्रत्याशी हैं पहले चरण के चुनावी मैदान में?

प्रमुख प्रत्याशियों में, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन सरायकेला सीट पर झामुमो प्रतिद्वंद्वी गणेश महली के खिलाफ उतरेंगे। चंपई के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला में भगवा पार्टी ने झामुमो उम्मीदवार और झारखंड के कैबिनेट मंत्री राम दास सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा है। पूर्व कांग्रेस सीएम मधु कोड़ा की पत्नी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, जगनाथपुर में मौजूदा कांग्रेस विधायक सोना राम सिंकू के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। पोटका में बीजेपी के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा मौजूदा विधायक संजीब सरदार के खिलाफ मैदान में हैं।

आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार

इस चरण की 43 सीटों में से 29 (67%) सीटों पर कम से कम तीन या अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। बरकट्ठा सीट पर ऐसे सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार हैं। बीजेपी के 20 उम्मीदवार (पहले चरण में कुल उम्मीदवारों का 56%), झामुमो के 11 (48%), कांग्रेस के ​​11 (65%), राजद के 3 (60%), एजेएसयूपी के 3 (75%), जद(यू) के 2 (100%), एलजेपी(आरवी) के 1 (100%) उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस हैं।

झारखंड विधानसभा चुनाव में आज कितनी सीटों पर मतदान होगा?

झारखंड चुनाव के लिए आज पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

झारखंड विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं।

43 सीटों में से कितनी सीटें आरक्षित कोटे के लिए हैं?

43 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Live Updates
08:11 (IST) 13 Nov 2024
Jharkhand Assembly Election LIVE: प्रत्याशियों ने जनता से की मतदान की अपील

रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, “जनता से मैं अपील करूंगी की मुझे वोट करें। मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो। हमें एक मौका दीजिए। मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं। मैं रांची में IT सेक्टर को भी लाना चाहती हूं ताकि यहां के नौजवान अपने ही शहर में रहकर यहां के विकास में योगदान दे सकें। इस राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने का जो सपना हेमंत सोरेन ने जो देखा है हम उसे पूरा कर सकें।

08:04 (IST) 13 Nov 2024
Jharkhand Assembly Election LIVE: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मतदान

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने वोट डालने केबाद कहा, “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1856517505625534507

08:02 (IST) 13 Nov 2024
Jharkhand Assembly Election LIVE: भाजपा हारी हुई लड़ाई लड़ रही- JMM नेता मनोज पांडे

JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, “भाजपा अब एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। उनकी हताशा, निराशा और डर बता रहा है कि वे हार चुके हैं. झारखंड की जनता तय कर चुकी है कि उन्हें विकास के साथ जाना है, नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं जाना, उन्हें हेमंत सोरेन के साथ जाना है… INDIA गठबंधन और JMM के समर्थक भारी संख्या में वोट देंगे, हम फिर एक बार मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे।”

07:57 (IST) 13 Nov 2024
Jharkhand Assembly Election LIVE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने वोट डाला

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा, “भाजपा केवल विकास आधारित राजनीति करती है और उन्हीं मुद्दों को लेकर हम चुनावी मैदान में भी हैं।”

07:55 (IST) 13 Nov 2024
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav LIVE: JDU उम्मीदवार सरयू राय को जीत का भरोसा

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम से JDU उम्मीदवार सरयू राय ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस राज्य में NDA की सरकार बनेगी और सत्ता परिवर्तन होगा। बन्ना गुप्ता कोई चुनौती नहीं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के नाते राज्य और सरकार दोनों को बीमार कर दिया, वे कोई चुनौती नहीं है। हम चुनाव क्षेत्र में घूमे हैं, जनता का मूड देखकर लगता है कि मेरी जीत निश्चित है। मतदाताओं से अपील है कि मतदान जरूर करें।”

मुख्य मुकाबले में, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन सरायकेला सीट पर झामुमो प्रतिद्वंद्वी गणेश महाली के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इस बीच, चंपई के बेटे बाबूलाल सोरेन को भाजपा ने घाटशिला में झामुमो उम्मीदवार और झारखंड के कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा है। पूर्व कांग्रेस सीएम मधु कोड़ा की पत्नी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर में मौजूदा कांग्रेस विधायक सोना राम सिंकू के खिलाफ भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। पोटका में, पूर्व भाजपा सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा मौजूदा विधायक संजीव सरदार के खिलाफ मैदान में हैं।