आप झारखंड को बिहार से अलग तो कर सकते हैं, मगर बिहार की नकल करने की आदत को भला कैसे छुड़ा सकते हैं। धनबाद के आरएस मोर कॉलेज में हो रहे एक एग्जाम की एक तस्वीर को देखकर तो यही कह सकते हैं कि झारखंड नकल करने के मामले में बिहार को टक्कर दे रहा है।

यहां परीक्षा दे रहे करीब 1000 कॉलेज छात्रों को परीक्षा के लिए किसी क्लास रूम में नहीं बल्कि फील्ड में बैठाया गया। यहां परीक्षा दे रहे ये स्टूडेंट्स 3-4 का ग्रुप बनाकर बैठे और जमकर नकल की। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि इन्हें रोकने के लिए एक भी टीचर वहां मौजूद नहीं था।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक कॉलेज अधिकारियों ने इस तरह की व्यवस्था का कारण सीटों की कमी को बताया। अधिकारियों ने कहा कि क्लासरूम में छात्रों को बैठाने के लिए सीटें कम थी। सीटों की संख्या 600 थी और एग्जाम देने वाले छात्र 1664 थे।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही बिहार में मेरिट घोटाला सामने आया था। जिसके बाद 12वीं में टॉप करने वाली रूबी रॉय को गिरफ्तार किया गया था। आर्ट साइड से टॉप करने वाली रूबी और दूसरे कई टॉपर्स को अपने सब्जेक्ट के नाम भी याद नहीं थे। मामले के खुलासे के बाग पिछले महीने बिहार शिक्षा बोर्ड के प्रमुख, उनकी पत्‍नी और एक अन्‍य व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।