झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है और इसमें नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ लातेहार जिले के छिपादोहर के नवरनागू जंगल में हुई। सीआरपीएफ और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 6 नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों से हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस फिलहाल इलाके में खोजबीन कर रही है।
Jharkhand: 6 Maoists killed in an exchange of fire with 209 COBRA Battalion in Latehar district; search ops underway.
— ANI (@ANI) November 23, 2016