2016 जेईई मेन एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई है। यह एग्जाम देश के 2000 केंद्रों पर किया गया था। करीब 12 लाख स्टूडेंट इस एग्जाम में बैठे थे। एग्जाम दो पार्ट पेपर-1 और पेपर-2 में कराया गया था। अभी इस एग्जाम की सिर्फ आंसर की आई हैं। एग्जाम के परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

इस एग्जाम में मिले नंबर्स को 60% और 40% बोर्ड एग्जाम में मिले नंबर को जोड़ कर बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही स्टूडेंट NIT / IIIT / DTU / CFTI जैसे इंस्टीटीयूट में प्रवेश पाएंगे। जेईई के मेन्स एग्जाम के टॉप 2 लाख बच्चे 23 मई को जेईई एडवांस एग्जाम में बैठेंगे। इन दो लाख बच्चों में से टॉप 10 हजार बच्चों को IIT’s / ISM धनबाद में पढ़ने का मौका मिलेगा।

आंसर की देखने के लिए क्लिक करें