उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इस कड़ी में पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं। 11 विधानसभा सीटों मेें रामपुर की विधानसभा सीट दिलचस्प सीटों में से एक है। यहां बीजेपी और  सपा के बीच लड़ाई के साथ-साथ आजम खान वर्चस्व खत्म करने की चुनौती है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं, ताजीन फातिमा के सामने बीजेपी के भारत भूषण चुनौती दे रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची पूर्व सांसद जया प्रदा ने सपा नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा। जया प्रदा ने कहा कि आज जो भी हालत आजम खान की है वह महिलाओं के अपमान करने की वजह से है। इसका उन्हें श्राप लगा है। आजम खान आंसू बहाकर  लोगों को बहलाना चाहते हैं।

जयप्रदा ने आजम खान पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया। मीडिया को निशाने पर लेते हुए जया प्रदा ने कहा कि जब आजम खान आंसू बहाते हैं तो अखबार में बड़ा बड़ा छपता है, लेकिन हम जब आंसू बहा रहे हों तो क्या एक महिला को सम्मान दिया गया। आगे उन्होंने कहा कि मुझे आजम खान से कोई नाराजगी नहीं है। मैं उन्हें भाई मानती हूं और जब तक जीवित रहूंगी मानूंगी लेकिन  वो भी मानें कि मैं उनकी बहन हूं और मेरी इज्जत करें।

गौरतलब है कि आजम खान अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते हुए रोते नजर आए थे। उन्होंने मंच से रोते हुए कहा था कि मेरा वजन 22 किलो कम हो गया है। मुझे इस लिए फंसाया जा रहा है क्योंकि आम जनता के हित के लिए आवाज उठाई थी।

जया प्रदा ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको जनता ने चुना है तो आपको जनता के बीच आना चाहिए। आपने गरीबों की जमीनें कब्जा की, उसके लिए आपके ऊपर केस हुए और आप उस पर आंसू बहा रहे हो।

गौरतलब है कि रामपुर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 60 फीसदी है। बाकी यहां ब्राहम्ण, लोधी और जाटव के भी काफी वोट हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आजम खान को जीत मिली थी।