हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। रविवार से शुरू हो गए जाट अांदोलन के लिए सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों की कम से कम 48 कंपनियां तैनात की हैं। हिसार, रोहतक, जींद और अम्बाला जैसी जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है, जिसके तहत एक जगह पर पांच लोगों से ज्यादा के एकत्र होने की इजाजत नहीं है। सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों की और टुकड़ियों की मांग की है।
People from Jat community begin to assemble in Rohtak, for their protest to demand reservation #JatAgitation pic.twitter.com/ApzRta1Ntg
— ANI (@ANI) June 5, 2016
55 companies of paramilitary force deployed in Haryana (Visuals of security deployment at Murthal) #JatAgitation pic.twitter.com/PIxrp5lgMh
— ANI (@ANI) June 5, 2016
Read Also: Jat Stir Ground Report: जाटों में दिख रहे मतभेद और हताशा, जातीय हिंसा पर गैर जाट पलटवार के मूड में
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास का कहना है कि सरकार लोगों से प्रशासन द्वारा बताई गई जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने की बात कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।
Continuously monitoring situation. Permanent response teams have been set up. Flag marches have been conducted: Rohtak SP #JatAgitation
— ANI (@ANI) June 5, 2016
शनिवार को एक सरकारी अधिकारी ने कहा था कि पुलिस ने सरकारी कार्यालयों, विधायकों और सांसदों के आवास, सरकारी अस्पतालों और सार्वजनिक उद्यमों के परिसर के नजदीक पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली को पानी सप्लाई करने वाले पश्चिमी यमुना नहर और मुणक नहर बैैराज के आस-पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।