जाट आंदोलन की वजह से सड़क और रेलवे परिवहन के ठप होने के बाद हवाई टिकटों की कीमत आसमान छू रही हैं। रोड और ट्रेन ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बहाल न हो पाने की वजह से चंडीगढ़ से दिल्ली आने का एकमात्र तरीका फिलहाल हवाई यात्रा ही है। सोमवार दोपहर सवा एक बजे के करीब वेबसाइट मेक माय ट्रिप डॉट कॉम पर चेक करने पर पाया गया कि चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच इंडिगो की एक हवाई टिकट की कीमत 14495 रुपए है। यह फ्लाइट रात दस बजकर पचास मिनट की है। वहीं, शाम सात बजकर 20 मिनट की स्पाइसजेट की फ्लाइट का एयरफेयर 15044 रुपए है। इस दर पर भी one ticket left बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगर जल्द ही जाट आंदोलन से जुड़े हालात सामान्य नहीं हुए तो टिकट दरें और बढ़ सकती हैं।
READ ALSO: जाट आंदोलन: समझौता एक्सप्रेस और दिल्ली-लाहौर बस भी कैंसिल, देखें 22 फरवरी को रद्द ट्रेनों की लिस्ट
मंगलवार को चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच टिकट फेयर
READ ALSO: रोहतक में फिर भड़का जाट आंदोलन, सोनीपत में 6 बसों में लगाई आग, दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे बंद
जयपुर से दिल्ली के टिकट की भी डिमांड
जयपुर से दिल्ली के टिकट की भी काफी डिमांड है। 22 फरवरी को इकोनॉमी क्लास की टिकट का रेंज 8 हजार से 32 हजार रुपए के बीच है। वहीं, जेट एयरवेज की वेबसाइट के मुताबिक, प्रीमियम क्लास का टिकट 83,207 रुपए है।