जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर से कुछ दूर स्थित त्रिकुटा पहाड़ियों पर शनिवार रात आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग, श्राइन बोर्ड के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी आग पर काबू पा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर के नजदीक त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में शनिवार को भीषण आग लग गई। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर के निकट ही त्रिकुट पर्वत पर शनिवार शाम से भयानक आग लगी हुई है। इस बीच, वन विभाग और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा आग को काबू करने के प्रयास जारी है। आग का धुआं भवन तक पहुंच रहा है। हालांकि, इससे श्रद्धालुओं की यात्रा में कोई परेशानी नहीं है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन आग बुझाने में जुटा है।

आग के वैष्णो देवी भवन तक पहुंचने की संभावना नहीं

वैष्णो देवी भवन और जंगल के बीच में नाला होने के चलते आग के भवन तक पहुंचने की संभावना नहीं है। जानकारी के अनुसार, भवन परिसर के पीछे पांच पांडव पहाड़ियों में लगी आग लगातार फैल रही है और इसने करीब 400 से 500 मीटर क्षेत्र को चपेट में ले लिया। बारिश न होने के चलते जंगलों में सूखी घास है जिससे आग पर काबू पाने में कठिनाई आ रही है।

वहीं, दूसरी ओर वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले पुराने और प्राकृतिक गुफा मार्ग को 14 जनवरी को फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर की यात्रा के लिए इस प्राकृतिक मार्ग को आमतौर पर साल के इस समय में फिर से खोल दिया जाता है।

आग बुझाने में जुटी टीमें

एसडीएम भवन उमेश शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने को लेकर पुलिस विभाग के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, दमकल विभाग की टीमें जुटी हैं। वहीं, एसएचओ भवन ख्यातिमान खजूरिया ने बताया कि आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया है लेकिन लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते मुश्किलें लिए पैदा हो रही हैं। कई टीमें आग बुझाने में जुटी हैं।