जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ के दौरान घायल सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। पुलवामा के बुंदजू इलाके में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन शुरू किया था। गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर उनकी तलाश शुरू की गई थी। इसी बीच आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। सेना के मुताबिक मौके पर दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की आशंका थी। फिलहाल दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
दोनों आतंकियों के पास से AK-47 राइफलें बरामद हुई हैं। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि अब भी सर्च जारी है और कुछ अन्य आतंकी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं। सेना, सीआरपीएफ के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इस मुठभेड़ में सहयोग कर रही है। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ आतंकी मौके से भागने में सफल रहे थे। मारे गए आतंकियों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है।
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्य में 4 प्रमुख आतंकी संगठनों के आकाओं को मार गिराया गया है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा था कि लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल हिंद जैसे आतंकी संगठनों के सरगनाओं को सुरक्षा बलों ने बीते 4 महीने में मार गिराया है। उन्होंने कहा था कि इन आतंकियों के मारे जाने से सूबे में अमन कायम करने में मदद मिलेगी और इससे आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान पहुंचाने में सफलता मिली है।