Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। अनंतनाग जिले से बहकर निकलने वाली झेलम के अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में नेशनल कॉफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तीन अलग-अलग विचारधाराएं बह रही हैं। अनंतनाग विधानसभा सीट पर 18 सितंबर को वोटिंग होगी। यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अनंतनाग सीट से महासचिव और पूर्व मंत्री डॉक्टर महबूब बेग को चुनावी दंगल में उतारा है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने पीरजादा मोहम्मद सईद को अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से सईद पीरजादा वजाहत हुसैन को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। यह सीट कभी किसी भी एक ही पार्टी का गढ़ नहीं रही है। अनंतनाग सीट कभी पीडीपी तो कभी नेशनल कॉफ्रेंस के खाते में जाती रही है।

2014 में 51 पर्सेंट वोट के साथ पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी

अब साल 2014 के विधानसभा नतीजों की बात करें तो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से मुफ्ती मोहम्मद सईद ने चुनाव लड़ा था। पार्टी ने 51 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी उभरी। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी। कांग्रेस पार्टी को इस सीट पर 33 फीसदी वोट शेयर मिला था। वहीं नेशनल कॉफ्रेंस क्षेत्रीय पार्टी होने के बाद भी दहाई के आंकड़े को छू नहीं पाई थी। भारतीय जनता पार्टी यहां पर चौथे नंबर पर रही थी। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महबूब बेग पूर्व मंत्री के साथ-साथ सांसद भी रहे हैं। गठबंधन के उम्मीदवार पीरजादा कांग्रेस के बेहद ही कद्दावर नेता है। वह जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पहले यह कोकरनाग सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं लेकिन परिसीमन के बाद इस सीट को एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित कर दिया गया है। बता दें कि अनंतनाग छह जिलों की सीमाओं से घिरा हुआ है। यहां मुख्य तौर से अखरोट, सेब और धान की बड़े पैमाने पर खेती होती है।

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीसईद पीरजादा वजाहत हुसैन
एनसीपीरजादा मोहम्मद सईद
पीडीपीमहबूब बेग