इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने 20 सेटेलाइट्स को एक साथ अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है। यह सारी सेटेलाइट्स बुधवार (22 जून) को 9 बजकर 26 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्रीहरकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ी गईं। इन सेटेलाइट्स को ले जाने के लिए PSLV-C34 का इस्तेमाल किया गया। इसमें से 13 यूएसए के प्लांट लेब ऑर्गेनाइजेशन की हैं, इनमें से प्रत्येक का वजन 4.7 किलो है। इसके साथ ही दो सेटेलाइट कनाडा की हैं और एक-एक जर्मनी और इंडोनेशिया की।

ISRO ने इससे पहले तक 2008 में सबसे 10 सेटेलाइट छोड़ी थीं। इस बार छोड़ी गई सेटेलाइट्स काफी हल्की हैं। इनका वजन कुल 1,288 किलो बताया गया है। ISRO ने अबतक कुल 57 विदेशी सेटेलाइट्स छोड़ी हैं। इन सभी को 18 अलग-अलग मिशन पर अंतरिक्ष में भेजा गया था।

20 सेटेलाइट्स के साथ PSLV-C34 को दूसरे लॉन्च पैड पर ऐसे ले जाया गया था। (Photo-ISRO)