Israel Hamas War: ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं स्पेशल फ्लाइट, युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई। अब तक चार विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स से लगभग 800 इंडियन को इजरायल-हमास युद्ध के बीच निकाला जा चुका ही। वहीं, दूसरी ओर रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में इजरायल ने रात भर बमबारी की। उन्होंने कहा कि गाजा शहर में बमबारी विशेष रूप से ज्यादा थी, जिसमें शहर के दो मुख्य अस्पतालों के आसपास के इलाकों में हवाई हमले हुए। गाजा में अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक चौथाई बच्चे हैं और लगभग 10,000 घायल हुए हैं।
इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
इजरायल और हमास के युद्ध के बीच बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के सी त्यागी सहित कुछ विपक्षी नेताओं के एक समूह ने फिलिस्तीन की जनता के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोमवार को फलस्तीनी दूतावास का दौरा किया। अली, अय्यर और त्यागी के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान भी दूतावास का दौरा करने वाले नेताओं में शामिल थे।
इजरायली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है और यह संख्या पिछले अनुमानों से अधिक है। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या बंधकों की इस संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि ये बंधक किसकी कैद में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोगों को गाजा पर शासन करने वाले हमास आतंकवादी समूह ने बंधक बनाया है।
UN प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करने की अपील की और इजराइल से गाजा पट्टी में नागरिकों तक त्वरित और निर्बाध मानवीय मदद पहुंचाने की अनुमति देने का आग्रह किया। हमास शासित गाजा पट्टी में लगभग 23 लाख लोग रहते हैं, जहां पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है। फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ जारी युद्ध के चलते इजराइल ने गाजा पट्टी में भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र की ‘‘पूर्ण रूप से घेराबंदी’’ की जाएगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति बुधवार को इजरायल जाएंगे। आपको बता दें कि अमेरिका के कई शीर्ष नेता अभी तक इजरायल का दौरा कर चुके हैं। अब खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल जाएंगे।
शिकागो में छह वर्ष के बच्चे की चाकू मारकर हत्या करने और 32 वर्षीय महिला को चाकू से हमला करके घायल करने के संबंध में इलिनोइस के 71 वर्षीय एक व्यक्ति पर घृणा अपराध के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने इन दोनों पर इनके धर्म के आधर पर हमला किया। ये हमला इजराइल और फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में किया गया है। हाल के दिनों में अमेरिकी शहरों में पुलिस और संघीय अधिकारी यहूदी विरोधी या इस्लाम विरोधी भावना के कारण किसी प्रकार की हिंसा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार निक्की हेली ने इजराइल की ओर से गाजा में जमीनी कार्रवाई की आशंका के बीच वहां से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अपने देश के दरवाजे नहीं खोलने के लिए इस्लामिक देशों की निंदा की है। हेली ने पूर्व में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की,साथ ही तेहरान पर हमास और हिज्बुल्ला को मजबूत करने का आरोप लगाया। उन्होंने रविवार को कहा, "हमें फलस्तीनी लोगों की चिंता करनी चाहिए, खासतौर पर निर्दोष लोगों की, लेकिन अरब देश कहां हैं? कहां हैं वे? कहां है कतर? कहां है लेबनान? कहां है जॉर्डन? कहां है मिस्र ? क्या आप जानते हैं कि हम मिस्र को एक वर्ष में एक अरब से अधिक डॉलर देते हैं? वे अपने दरवाजे क्यों नहीं खोल रहे? वे फलस्तीन के लोगों को क्यों नहीं स्वीकार रहे?"
इजराइल और हमास में जारी संघर्ष के बीच गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को आगाह किया कि घायलों की बढ़ती संख्या से जूझ रहे अस्पतालों में ईंधन, दवा एवं अन्य बुनियादी चीजों की आपूर्ति में गंभीर कमी के कारण हजारों मरीजों की मौत हो सकती है। हमास के घातक हमले के बाद छिड़े युद्ध में जमीनी स्तर पर इजराइल के संभावित हमले से पहले तटीय इलाके में घिरे फलस्तीनियों को भोजन, पानी और सुरक्षित स्थान की तलाश के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद इजराइल ने पूरे गाजा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और उत्तरी इलाकों को खाली कर फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल जाएंगे। हाल ही में जो बाइडेन ने कहा था कि हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जायज है लेकिन गाजा पर कब्जा करना एक बड़ी गलती होगी। ऐसे में उनके इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उधर इजरायल जो बाइडेन के स्वागत की तैयारी में लग गया है।
इजरायल की वायु सेना का लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला जारी है। उसकी ओर से फुटेज दारी किए गए हैं। इसमें इजरायल की ओर से गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है।
इजरायल ने हमास पर बड़े हमले की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के अल्टीमेटम भी दिया गया है। उधर मिस्त्र ने गाजा पट्टी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए बॉर्डर खोल दिया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों तक जाने में मदद की जा रही है।
इजरायल ने गाजा में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 5 घंटे का समय दिया है। इजरायल ने लोगों को अल्टीमेटल दिया है कि वह सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इजरायल ने अब गाजा पर बड़े हमले की तैयारी शुरू कर दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने हमास से सभी नागरिक बंधकों को रिहा करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल और इस्लामी समूह के बीच युद्ध केवल विनाश और आतंक लाएगा।
गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को चेतावनी दी कि हजारों लोग मर सकते हैं क्योंकि घायल लोगों से भरे अस्पतालों में ईंधन और बुनियादी आपूर्ति की बेहद कमी हो गई है। हमास के घातक हमले से शुरू हुए युद्ध में संभावित इजरायली हमले से पहले घिरे तटीय इलाके में फिलिस्तीनियों ने भोजन, पानी और सुरक्षा खोजने के लिए संघर्ष किया।
ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं स्पेशल फ्लाइट, युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई।
इजरायल हमास के बीच छिड़े युद्ध के बीच विदेश में इजरायली अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए घर की ओर भाग रहे हैं। हमास की सशस्त्र शाखा अल क़सम ब्रिगेड ने रविवार को कहा कि उसने लेबनान से दो इज़रायली बस्तियों पर 20 रॉकेट दागे हैं। लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी कहा कि उसने गाइडेड मिसाइलों से इज़रायल के हनीटा में बैरकों को निशाना बनाया था और कहा था कि इसने दुश्मन रैंकों को हताहत किया है।
हमास के टॉप कमांडर की मौत, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=EMGxLM57llg
भारतीय मूल की 2 महिलाओं की हमास हमले में मौत, पढ़ें पूरी खबर