Israel Iran War: इजरायल और हमास के बीच पिछले साल शुरू हुआ युद्ध लगभग पूरे मिडिल ईस्ट में फैलने लगा है। फिलिस्तीन में हमास के ठिकानों के बहाने गाजा को तबाह करने से लेकर लेबनान, यमन तक में ईरान ने जमकर बमबारी की। वहीं हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान और इजरायल एक दूसरे पर भी बम बरसाने लगे थे। वहीं अब इजरायली सेना के लड़ाकू विमान नीदरलैंड्स में भी दाखिल हो गए हैं, ये देश कोई और नहीं बल्कि नीदरलैंड्स है।

दरअसल, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने दो लड़ाकू विमानों को नीदरलैंड की तरफ रवाना कर दिया। हालांकि ये विमान किसी हमले अंजाम देने नहीं बल्कि मदद के लिए पहुंचे। एमस्टरडैम में मैकाबी तेल अवीव और अजाक्स के बीच गुरुवार शाम एक फुटबॉल मैच हुआ था, जो कि टकराव की वजह बन गया।

इजरायली और फिलिस्तीन समर्थकों के बीच हुआ टकराव

इस फुटबॉल मैच के दौरान इजरायलियों के खिलाफ जमकर हिंसक घटनाएं हुई। फिलिस्तीन समर्थक एक ग्रुप ने इजरायली टीम और उसके स्पोर्टर को निशाना बनाया था। इस टकराव के चलते बड़ी सख्‍या में यहूदी लोग घायल हो गए। नीदरलैंड्स में इजरायली नागरिकों पर हुए हमले के बाद इजरायल रेस्क्यू मिशन राजधानी एमस्‍टडेम पहुंचा।

‘अगले चुनाव में तय है ट्रूडो की विदाई’, एलन मस्क ने कनाडाई पीएम के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने वहां कार्गो एयरक्राफ्ट और मेडिकल टीम के साथ रेस्क्यू टीम तैनात करने की तैयारी की है। एमस्टरडैम में इजरायलियों के खिलाफ गंभीर और हिंसक घटनाओं के बाद IDF डच सरकार के समन्वय के साथ तुरंत एक बचाव मिशन तैनात करने की तैयारी कर रहा है।

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से किया एक्शन का अनुरोध

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने डच प्रधानमंत्री डिक शूफ और स्थानीय सुरक्षा बलों से दंगाइयों के खिलाफ निर्णायक और तेजी से कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है।

नीदरलैंड से इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने हिंसा की निंदा करते हुए इसे एक नरसंहार करार दिया।