Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। इस हादसे की जांच की जा रही है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा था कि मुझे पता चला है कि विमान के रखरखाव और सेवा का काम तुर्की की एक एजेंसी करती थी। भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी। उस एजेंसी की साजिश की आशंका है। हालांकि, इस पर अब तुर्किए की कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि टर्किश टेक्निक ने कभी भी एअर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का रखरखाव नहीं किया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि टर्किश टेक्निक का एअर इंडिया के साथ रखरखाव समझौता है, लेकिन यह बोइंग 777 वाइड-बॉडी विमान तक ही सीमित है और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को कवर नहीं करता है। इन समझौतों पर 2024 और 2025 में साइन किए गए थे और इस व्यवस्था के तहत किसी भी 787-प्रकार के विमान की सर्विस नहीं की गई है। बयान में जोर देकर कहा गया, ‘आज तक, टर्किश टेक्निक ने इस तरह के किसी भी एयर इंडिया विमान का रखरखाव नहीं किया है।’

रामदेव ने साजिश की जताई थी आशंका

मीडिया से बातचीत में रामदेव ने आशंका जाहिर की थी कि विमान के रखरखाव और सर्विसिंग के लिए एक तुर्की एजेंसी जिम्मेदार थी। उन्होंने संकेत दिया कि दुर्घटना पूरी तरह से आकस्मिक नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि तुर्की की एक एजेंसी विमान के रखरखाव और सेवा का काम करती थी। भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी। उस एजेंसी की साजिश की आशंका है। भारत को ऐसे संवेदनशील मामलों में विदेशी कंपनियों के हस्तक्षेप को रोकना चाहिए।’ हालांकि, रामदेव ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। पढ़ें पूरी खबर…

अहमदाबाद विमान हादसा

अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया। अभी तक बचाव अभियान जारी है। इस हादसे के 31 पीड़ितों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से की गई है। पहचाने गए शवों में से 12 को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। मलबे से निकाले गए शवों को सिविल अस्पताल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पास ले जाया जा रहा है। हॉस्पिटल के डॉक्टर रजनीश पटेल ने बताया कि 31 शवों के डीएनए का मिलान हो गया है। 12 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हम बाकी लोगों के आने और अपने परिजनों के शव लेने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जून तक एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने और BJ मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराने के बाद मरने वालों की संख्या 279 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कम से कम चार मेडिकल छात्रों और उनके रिश्तेदारों की मौत हो गई। हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने याद किया भयावह मंजर