इंडियन रेलवे ने आज (3 अगस्त) 207 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मतलब अगर आज आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन को भी इंडियन रेलवे ने रद्द नहीं कर दिया है। अगर ट्रेन रद्द हो गई होगी तो आपको उसका रिफंड मिल जाएगा। रेलवे अगर ट्रेन को कैंसिल करता है तो उसके यात्रियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं करता है। इसके लिए यात्रियों को खुद ही इंतजाम करना होता है। अगर आपने किसी यात्रा की प्लानिंग कर रखी थी तो आपको या तो दोबारा किसी और ट्रेन में टिकट बुक करनी पड़ेगी या फिर किसी और माध्यम से यात्रा करनी पडे़गी।
नहीं चल रही हैं ये 207 ट्रेन, Indian Railway ने कर दिया रद्द, जानिए अपनी ट्रेन का स्टेटस
अगर ट्रेन रद्द हो गई होगी तो आपको उसका रिफंड मिल जाएगा। रेलवे अगर ट्रेन को कैंसिल करता है तो उसके यात्रियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं करता है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-08-2019 at 08:06 IST