इंडियन रेलवे ने आज (3 अगस्त) 207 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मतलब अगर आज आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन को भी इंडियन रेलवे ने रद्द नहीं कर दिया है। अगर ट्रेन रद्द हो गई होगी तो आपको उसका रिफंड मिल जाएगा। रेलवे अगर ट्रेन को कैंसिल करता है तो उसके यात्रियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं करता है। इसके लिए यात्रियों को खुद ही इंतजाम करना होता है। अगर आपने किसी यात्रा की प्लानिंग कर रखी थी तो आपको या तो दोबारा किसी और ट्रेन में टिकट बुक करनी पड़ेगी या फिर किसी और माध्यम से यात्रा करनी पडे़गी।