IRCTC Chhath Puja, Diwali 2018 Special Train Ticket: भारतीय रेलवे द्वारा संचालित उत्तरी रेलवे ने दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए 78 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ये जानकारी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के हवाले से हैं। खबर के मुताबिक इस साल सात नवंबर को दिवाली जैसा बड़ा त्योहार तो है ही, इसके अलावा 13 नवंबर को छठ भी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काम कर रहे लाखों लोग त्योहार के इस सीजन में अपने घर जा रहे हैं। इसलिए यात्री की सुविधा को ध्यान रखते हुई ये स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं, जो 15 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान ट्रेनें कुल 519 चक्कर लगाएंगी। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने उत्तरी रेलवे को समय की पाबंदी के निर्देश दिए हैं।

यहां हम वो पांच बातें बता रहे हैं जो ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री के लिए जानना जरुरी है-

1- रेल मंत्रालय ने उत्तरी रेलवे को कहा है कि जाने के समय से करीब तीस मिनट पहले ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी करें, ताकी अपनी सीट तक पहुंचने के लिए यात्री को पूरा समय मिल सके।

2- दो नवंबर से 13 नंवबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो।

3- एक बयान में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर करीब 8.5 लाख यात्रियों के हर दिन आने-जाने की संभावना है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ऐसा अकेला स्टेशन है जहां त्योहारों के सीजन में 6 लाख से ज्यादा यात्री आएंगे-जाएंगे।

4- उसी तरह, आम दिनों में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से करीब पचास हजार यात्रियों को संभाला जाता है। मगर दिवाली और छठ के दौरान यहां यात्रियों की संख्या बढ़कर 80 हजार पहुंच जाएगी। यह करीब बीस से तीस फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

5- इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ स्टाफ की तैनाती होगी। ताकी स्टेशनों पर पहुंचे यात्रियों को संभाला जा सके और प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में चढ़ने की लाइन बनाई जा सके। इसके अलावा सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी।