आज 418 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हैं। इनमें 295 गाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 123 आंशिक रूप से कैंसल। हम नीचे स्क्रीनशॉट में कुछ ऐसी ही प्रमुख गाड़ियों का ब्यौरा शेयर कर रहे हैं। लिस्ट में आपको कैंसल और आंशिक रूप से रद्द गाड़ी का नाम, नंबर और रूट आदि की जानकारी मिल जाएगी। अगर फिर भी आपको अपनी ट्रेन से संबंधित चीजें न मिलें, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट, मोबाइल ऐप और हेल्पलाइन नंबर पर जाकर चेक कर सकते हैं।