असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान देकर विवादों से घिरे आमिर खान ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को लोगों ने गलत समझ लिया। आमिर खान ने कहा, ‘मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं और दो हफ्ते से ज्यादा विदेश में नहीं रह पाता। मुझे घर की याद आने लगती है।’ उन्होंने कहा, ‘न तो मैंने कभी यह कहा कि भारत असहिष्णु देश है और न ही कभी यह बात कही मैं देश छोड़ने वाला हूं।’
Read Also: असहिष्णुता विवाद पर आमिर खान ने दी सफाई तो टि्वटर पर चल पड़ा #BoycottDangal हैशटैग
आमिर खान ने पिछले साल नवंबर में देशभर में चल रही असहिष्णुता के मुद्दे पर बहस के बीच कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्होंने मुझसे कही। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’
आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्शन में न्यू मीडिया (इंडियन एक्सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही। इसके बाद से ही बीजेपी नेता लगातार आमिर खान पर निशाना साध रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर समेत कई लोगों ने आमिर खान के इस बयान की आलोचना की। राम माधव ने तो यहां तक कह दिया कि आमिर खान पहले अपनी पत्नी को भारत के गौरव के बारे में बताएं।
I love my country. I can’t stay away from the nation for more than two weeks. I start feeling homesick: Aamir Khan pic.twitter.com/Acd1jpEdYy
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016
I never said India is intolerant, nor did I say I want to leave the country. I was misunderstood: Aamir Khan pic.twitter.com/QGCzRvIuit — ANI (@ANI_news) January 25, 2016