अमेरिका के कैलिफोर्निया में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या कर दी गई। इस शूटआउट की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। सुनील का धंधा दुबई से लेकर अमेरिका तक फैला हुआ था। ड्रग्स की तस्करी का उसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता था। वह पाकिस्तान से ड्रस की सप्लाई करता था। 2 साल पहले ही वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए पाकिस्तान भाग गया था। वह पंजाब के अबोहर फाजिल्का का रहने वाला था। पहले वह भी लॉरेंस गैंग में शामिल रह चुका है। हालांकि इसके बाद उसने इस गैंग का साथ छोड़ दिया।

गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। उनका सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इसमें उसने कहा कि ‘राम राम…जय श्री राम… सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, भाइयों जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन मैं मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका (USA) मैं सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई हैं, उसकी सम्पूर्ण जिम्‍मेदारी हम लेते हैं। इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था। जिसका बदला लिया हैं हमने और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो, सबका हिसाब होगा।

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि ‘भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के यूथ को नशे का आदी बनाया। यह पुलिस से मिलकर ड्रग्‍स बेचते हैं। इनके ऊपर गुजरात मैं 300 केजी का ड्रग्स का पर्चा है। जब सबको पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर मैं इनका हाथ हैं तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गए और वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया और यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं। यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयों की पुलिस को मुखबरी करता था। यह हमारी चेतावनी है कि हमारे जितने भी दुश्मन हैं तैयार रहें वर्ल्ड के किसी भी कोने मैं चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे।’ आगे पढ़ेंः लखनऊ और गाजीपुर में हुआ एनकाउंटर, बैंक के 42 लॉकर काटने वाले 2 बदमाश ढेर